Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारत के ‘वारेन बफे’ राकेश झुनझुनवाला कैसे बने इतने फेमस?

भारत के वारेन बफे (India's Warren Buffet Rakesh Jhunjhunwala) कहे जाने झुनझुनवाला का 'नेटवर्थ' 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 11:58 AM

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह यहां निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. भारत के वारेन बफे (India’s Warren Buffet Rakesh Jhunjhunwala) कहे जाने झुनझुनवाला का ‘नेटवर्थ’ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) था. उनके द्वारा हालिया गठित एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया कि झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया है. वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने आर्थिक जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. मोदी ने ट्वीट किया, राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे.

Rakesh Jhunjhunwala Akasa Airl

फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था. फोर्ब्स की 2021 की सूची के अनुसार, वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. कई बार उनकी तुलना वारेन बफे से की जाती थी. उन्हें भारतीय बाजारों का ‘बिग बुल’ भी कहा जाता था. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की शुरुआत मात्र 5,000 रुपये की पूंजी के साथ की थी. उन्होंने हाल में जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व प्रमुख आदित्य घोष के साथ मिलकर देश की नयी किफायती विमान सेवा कंपनी आकाश एयर (Akasa Air) की शुरुआत की. इस एयरलाइन ने इसी महीने मुंबई से अहमदाबाद की उड़ान के साथ अपना परिचालन शुरू किया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रहे झुनझुनवाला ने कंपनियों के खातों का ऑडिट करने के बजाय दलाल पथ की राह चुनी. 1985 में उन्होंने 5,000 रुपये की पूंजी के साथ इसकी शुरुआत की.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Death: कौन थे राकेश झुनझुनवाला और क्यों उन्हें Big Bull के नाम से जाना जाता था?
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स शामिल हैं. उनका तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों में निवेश था. टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी. अकेले टाइटन में ही उनकी 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 11,000 करोड़ रुपये है. उनकी सबसे अधिक 23.37 प्रतिशत हिस्सेदारी एप्टेक लि. में है. स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी में उनकी 17.49 प्रतिशत, मेट्रो ब्रांड्स में 14.43 प्रतिशत, एनसीसी लि. में 2.62 प्रतिशत और नजारा टेक्नोलॉजीज में 10.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वह हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन थे. वह कई कंपनियों के निदेशक मंडल में भी शामिल थे.

Rakesh Jhunjhunwala Biography

राकेश झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई, 1960 को राजस्थान के परिवार में हुआ था. वह मुंबई में पले-बढ़े थे. मुंबई में उनके पिता आयकर आयुक्त थे. उन्होंने साइडेन्हेम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) में नामांकन कराया. झुनझुनवाला ने 1986 में टाटा टी के 5,000 शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे. तीन माह में यह शेयर 143 रुपये पर पहुंच गया. यह उनका पहला बड़ा मुनाफा था. तीन साल में उन्होंने 20 से 25 लाख रुपये की कमाई की. झुनझुनवाला ने जिस समय शेयर बाजारों में निवेश करना शुरू किया उस समय सेंसेक्स 150 अंक पर था. आज सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर है.

Next Article

Exit mobile version