IdeaForge IPO : बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान ने फिल्म थ्री इडिएट्स में जिस कंपनी का ड्रोन उड़ाया था, वह अब बाजार से धन जुटाने के लिए आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने की तैयारी में जुट गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म थ्री इडिएट्स के लिए ड्रोन उपलब्ध कराने वाली मुंबई की आइडियाफोर्ज आईपीओ लाने के लिए बाजार विनियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. आइडियाफोर्ज ड्रोन बनाने और डिजाइन करने वाली कंपनी है. इसके ड्रोन का इस्तेमाल मैपिंग, सिक्योरिटी और सर्विलांस के लिए किया जाता है. अगर आइडियाफोर्ज का आईपीओ सफल हो जाता है, तो यह शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली ड्रोन निर्माता कंपनी होगी. हालांकि, इससे पहले दिसंबर 2022 में एक अन्य ड्रोन निर्माता कंपनी ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशवन ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज के एमएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुई थी, जिस पर निवेशकों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.
संबंधित खबर
और खबरें