आईबीएम के हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही तलवार, कंपनी में बड़ी छंटनी के आसार

IBM Job Layoffs: आईबीएम में बड़ी छंटनी की तैयारी चल रही है, जिससे हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. कंपनी एआई और क्लाउड सर्विसेज पर फोकस बढ़ाने के लिए अपने स्टाफ का पुनर्गठन कर रही है. सीईओ अरविंद कृष्ण के नेतृत्व में आईबीएम सॉफ्टवेयर सेगमेंट पर जोर दे रही है, जबकि क्लाउड ग्रोथ में सुस्ती से निवेशकों की चिंता बढ़ी है. 2,70,000 कर्मचारियों वाली कंपनी यह कदम भविष्य की रणनीतिक दिशा में उठा रही है.

By KumarVishwat Sen | November 5, 2025 7:24 PM

IBM Job Layoffs: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी आईबीएम ने मंगलवार को इस तिमाही में कर्मचारियों की संख्या घटाने की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार, यह कदम उनके वैश्विक कर्मचारियों के “एक छोटे से प्रतिशत” को प्रभावित करेगा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर सटीक संख्या साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. यह निर्णय उस समय आया है, जब कंपनी एआई-बेस्ड क्लाउड सर्विसेज पर अपना फोकस बढ़ा रही है और अपने हाई-मार्जिन सॉफ्टवेयर सेगमेंट को प्राथमिकता दे रही है.

सीईओ अरविंद कृष्ण की रणनीति

आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्ण के नेतृत्व में कंपनी पिछले कुछ वर्षों से सॉफ्टवेयर और एआई समाधानों पर जोर दे रही है. “रेड हैट” विभाग के माध्यम से कंपनी ने क्लाउड सेवाओं में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई है. अरविंद कृष्ण का मानना है कि भविष्य का आईटी सेक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाइब्रिड क्लाउड समाधानों पर निर्भर करेगा, इसलिए आईबीएम अपने संसाधनों को उसी दिशा में पुनर्गठित कर रही है.

क्लाउड ग्रोथ में सुस्ती से निवेशकों की चिंता

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईबीएम के क्लाउड सॉफ़्टवेयर सेगमेंट में वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ी है. इस सुस्ती ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है क्योंकि बाजार में अपेक्षा थी कि एआई और क्लाउड डोमेन से कंपनी को तेज लाभ मिलेगा. आईबीएम के शेयर मंगलवार को करीब 2% गिर गए. हालांकि, वर्ष 2024 के दौरान इनमें 35% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई थी.

अमेरिकी कर्मचारियों पर भी असर संभव

आईबीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि अमेरिका में कुछ नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन कुल मिलाकर देश में रोजगार की स्थिति स्थिर रहने की उम्मीद है. कंपनी के अनुसार, इस छंटनी का उद्देश्य संसाधनों का पुनर्संतुलन करना है, ताकि भविष्य की तकनीकी प्राथमिकताओं को समर्थन मिल सके.

इसे भी पढ़ेंं: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी, मगर डीए हो जाएगा जीरो, जानें क्यों?

आईबीएम के कुल कर्मचारी और भविष्य की दिशा

वर्ष 2024 के अंत तक आईबीएम में करीब 2,70,000 कर्मचारी कार्यरत थे. विशेषज्ञों का कहना है कि यह छंटनी कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पारंपरिक सेवाओं से हटकर अधिक एआई और क्लाउड-चालित मॉडल की ओर बढ़ना शामिल है.

इसे भी पढ़ें: ओपनएआई का बड़ा ऐलान, भारत में चैटजीपीटी गो सर्विस एक साल तक फ्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.