बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसा, जानें असली टिप्स
Cardless Cash Withdrawal Tips: अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. यूपीआई से चलने वाले कार्डलेस कैश विड्रॉल फीचर की मदद से गूगल पे, पेटीएम या फोनपे ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर पैसा निकाला जा सकता है. इसके लिए आपके पास यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट और स्मार्टफोन होना जरूरी है. इस तरीके से आप सुरक्षित और आसान तरीके से 100 रुपये से 10,000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं, वह भी बिना कार्ड के.
Cardless Cash Withdrawal Tips: पैसों की जरूरत पड़ने पर अक्सरहां लोग एटीएम की ओर दौड़ लगाते हैं. कई दफा कपड़ा बदलते समय लोग एटीएम कार्ड या अपना पर्स घर में ही भूल आते हैं. लेकिन, जब पैसों की जरूरत पड़ती है और अपनी जेब तलाशते हैं, तो पॉकेट से पर्स गायब होता है. ऐसा होने पर पहले उन्हें पॉकेटमारी की आशंका होती है, लेकिन मन को तसल्ली देने के लिए घर पर भी फोन कर लेते हैं. तब, पता चलता है कि साहेब अपना पर्स घर पर ही छोड़ आए हैं, जिसमें उनका डेबिट कार्ड था. ऐसे में, अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हों, तब तो आप नहीं निकाल सकेंगे? बिल्कुल गलत. अब वह जमाना नहीं रह गया है कि एटीएम से पैसा केवल डेबिट कार्ड से ही निकलेगा. अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. अब आप कहेंगे कैसे? आइए, इसका असली टिप्स जानते हैं.
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम ऐसे उगलेगा पैसा
अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपना डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं है. यूपीआई से चलने वाले कार्डलेस कैश विड्रॉल की वजह से अब आप गूगल पे, पेटीएम, यूपीआई जैसे ऐप का इस्तेमाल करके सुरक्षित रूप से पैसे निकाल सकते हैं. यह फीचर यूजर को एटीएम स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करने और यूपीआई के जरिए विड्रॉल पूरा करने की सुविधा देता है. इसे यूपीआई कैश विड्रॉल या आईसीसीडब्ल्यू (इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल) के नाम से जाना जाता है.
डेबिट कार्ड के बिना पैसे निकालने के तरीके
- बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास यूपीआई-इनेबल्ड ऐप वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है.
- आपका बैंक अकाउंट आपके यूपीआई आईडी से लिंक्ड होना चाहिए.
- ऐसा एटीएम जो यूपीआई कैश विड्रॉल या आईसीसीडब्ल्यू को सपोर्ट करता हो.
- सपोर्टेड एटीएम अपनी होम स्क्रीन पर “यूपीआई कैश विड्रॉल,” “आईसीसीडब्ल्यू,” या “इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल” जैसे ऑप्शन दिखाते रहते हैं.
डिजिटल पेमेंट ऐप से ऐसे निकाले पैसे
अगर आप डिजिटल पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे, भारत पे, पेटीएम वगैरह से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं, तो उसके कुछ तरीके हैं. आपको उसका इस्तेमाल करने के लिए आना चाहिए.
- अपने आस-पास के एटीएम पर जाएं.
- किसी ऐसे एटीएम पर जाएं जो यूपीआई कैश विड्रॉल या आईसीसीडब्ल्यू को सपोर्ट करता हो.
- यूपीआई ऑप्शन चुनें.
- एटीएम स्क्रीन पर नीचे दिए गए ऑप्शन यूपीआई कैश विड्रॉल या विड्रॉल अमाउंट में से कोई एक आप्शन को सलेक्ट करें.
- पहले से भरे हुए ऑप्शन में से चुनें या मनचाहा अमाउंट मैन्युअली डालें.
- इसके बाद एटीएम एक सिक्योर साइन किया हुआ क्यूआर कोड जेनरेट करेगा, जो 30 सेकंड के लिए वैलिड होगा.
- गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल मोबाइल ऐप खोलें और क्यूआर कोर्ड स्कैन करें.
- अमाउंट और पेमेंट पाने वाले की डिटेल्स अपने आप भर जाएंगी.
- आपका मोबाइल ऐप सभी एलिजिबल लिंक्ड बैंक अकाउंट दिखाएगा.
- वह अकाउंट चुनें, जिससे आप पैसे निकालना चाहते हैं.
- कन्फर्म करें और अपने यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें.
- ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद एटीएम पर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- सफल वेरिफिकेशन के बाद एटीएम से पैसे निकल जाएंगे.
- अब आप अपना कैश लें.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धोबिया पछाड़, जीएसटी में कटौती कर बढ़ा दी 6 लाख करोड़ की खरीदारी
कुछ जरूरी बातें
बिना डेबिट कार्ड के मोबाइल ऐप के जरिए एटीएम से पैसों की निकासी करने के लिए कुछ जरूरी बातें भी हैं, जिन पर गौर करना बहुत जरूरी है. जानकारी के अभाव में आप मुफ्त में परेशान होंगे.
- मोबाइल ऐप से हर ट्रांजेक्शन में कम से कम 100 रुपये और अधिक से अधिक 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं.
- अगर आप बिना डेबिट कार्ड के रोजाना ऐप के जरिए एटीएम से पैसा निकालते हैं, तो इसमें बैंकों का अपना-अपना लिमिटेशंस हैं. आपको उसी के हिसाब से पैसा मिलेगा.
- पैसों की निकासी के लिए आपको यूपीआई सपोर्टेड गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम ऐप आदि का इस्तेमाल करना होगा.
इसे भी पढ़ें: चुनिंदा शेयरों की बदौलत बढ़ी शेयर बाजार की रफ्तार, सेंसेक्स-निफ्टी की दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
