धूम मचाएंगा HDB Financial IPO, जानिए क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का? आपको निवेश करना चाहिए या नहीं ?
HDB Financial IPO: HDB Financial का IPO आने वाला है. आप सोच रहे होंगे इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं ब्रोकरेज हाउस का क्या कहना है. आपके सारे सवाल के जवाब इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है.
HDB Financial IPO: HDFC Bank की प्रमोटेड HDB Financial Services ने 12,500 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया है, जो 26 से 27 जून तक खुला रहेगा. कंपनी का फोकस रिटेल लोन, SME फाइनेंस और गोल्ड लोन पर है, ब्रोकरेज हाउस ने इसे ‘Subscribe’ रेटिंग दी है.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज
देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) में से एक HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना HDFC बैंक द्वारा की गई है. कंपनी की लोन बुक 31 मार्च 2025 तक 1.06 लाख करोड़ रुपये की रही है. कंपनी ने FY25 में 2,176 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल के 1,359 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है. कंपनी का GNPA 2.49% और Net NPA 1.38% रहा, जो मजबूत एसेट क्वालिटी को दर्शाता है.
HDB फाइनेंशियल के ब्रांच
HDB फाइनेंशियल के देशभर में 1,700 से अधिक ब्रांच और 1,200 शहरों/कस्बों में है. कंपनी 1.9 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रही है, जिसमें पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और एसएमई फाइनेंस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं.
HDB फाइनेंशियल IPO
IPO 26 जून से 27 जून 2025 तक खुलेगा. जिसका कुल इश्यू साइज 12,500 करोड़ रुपये का है, 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और इसमें 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. OFS के जरिए प्रमोटर HDFC बैंक अपनी 95.5% हिस्सेदारी में से बड़ी हिस्सेदारी बेच रहा है.
इश्यू का प्राइस बैंड
इश्यू का प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से पहले HDB का GMP 74 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से लगभग 10% प्रीमियम दर्शा रहा है. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर HDB फाइनेंशियल की वैल्यूएशन FY25 के अनुमानित बुक वैल्यू पर 3.7 गुना बैठती है.
एसबीआई सिक्योरिटीज, वेंचुरा सिक्योरिटीज और आनंद राठी जैसे ब्रोकरेज हाउस ने इस इश्यू को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
