जीएसटी दरों में कटौती ने मचा दिया धमाल, एसी-टीवी की बिक्री में बाजारफाड़ उछाल
AC TV Sales Surge: जीएसटी दरों में कटौती का असर बाजार में दिखने लगा है. सोमवार को एयर कंडीशनर और टीवी की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ. खुदरा विक्रेताओं ने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए, जिससे मांग तेजी से बढ़ी. नई जीएसटी दरें 5% और 18% स्लैब में लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, खाद्य वस्तुओं और कॉस्मेटिक्स की कीमतें घटीं. नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खरीदारी का जोश बढ़ा, जिससे खपत और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है.
AC TV Sales Surge: जीएसटी दरों में कटौती ने देश में धमाल मचा रखी है. देशभर में जीएसटी दरों में कटौती का असर पहले ही दिन से देखने को मिला. सोमवार को जैसे ही नई दरें लागू हुईं, एयर कंडीशनर और टेलीविजन जैसे बड़े घरेलू उपकरणों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया. खुदरा दुकानदारों और शोरूम्स में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. डीलरों का कहना है कि यह उछाल लंबे समय बाद देखने को मिला है, जो उपभोक्ताओं के भरोसे और खरीदारी क्षमता को दर्शाता है.
खुदरा विक्रेताओं ने दी आकर्षक छूट
नई कर दरों का फायदा उठाने के लिए खुदरा विक्रेताओं ने भी उपभोक्ताओं को आकर्षक छूट की पेशकश की. एसी और टीवी पर पहले से ही बड़ी कंपनियों ने फेस्टिव ऑफर लॉन्च किए थे, लेकिन जीएसटी दरों में कटौती के बाद इन ऑफर्स का असर और गहरा हो गया. ग्राहकों ने इसका जमकर फायदा उठाया और त्योहारी सीजन के पहले दिन बाजार में रौनक लौट आई.
किराना और रोजमर्रा की वस्तुओं पर भी असर
सिर्फ बड़े उपकरण ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं और खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी कटौती का असर दिखा. स्थानीय किराना स्टोर्स पर खाद्यान्न, प्रसाधन सामग्री और सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री में मामूली लेकिन सकारात्मक वृद्धि देखी गई. इसका संकेत है कि उपभोक्ता छोटी और बड़ी दोनों श्रेणियों में खरीदारी के लिए आगे आ रहे हैं.
जीएसटी स्लैब में बड़ा बदलाव
जीएसटी परिषद ने 6 सितंबर 2025 को देशभर में कर ढांचे को सरल बनाने के लिए चार स्लैब वाली प्रणाली को खत्म कर सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% लागू करने का फैसला किया. पहले 12% और 28% के स्लैब थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है. इस फैसले से उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, खासकर उन वस्तुओं पर जो पहले हाई टैक्स स्लैब के दायरे में आती थीं.
एसी की बिक्री में दोगुना उछाल
घरेलू उपकरण विक्रेताओं ने बताया कि एयर कंडीशनर की बिक्री पहले दिन लगभग दोगुनी हो गई. पहले एसी पर 28% टैक्स लगता था, लेकिन अब यह घटकर 18% हो गया है. इस कारण कीमतों में गिरावट आई और ग्राहकों ने तुरंत खरीदारी शुरू कर दी. हायर इंडिया के चेयरमैन एन एस सतीश ने बताया कि ‘‘सोमवार शाम 5 बजे तक हमारे डीलरों ने सामान्य सोमवार की तुलना में लगभग दोगुनी बिक्री दर्ज की है.’’
टीवी बाजार में 30-35% की बढ़ोतरी
टीवी सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताया कि पहले दिन टीवी की बिक्री में 30 से 35% की बढ़ोतरी हुई. एसपीपीएल थॉमसन, कोडक और ब्लाउपंक्ट जैसे वैश्विक ब्रांड्स के लिए भारत में टीवी बनाती है और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इन्हें बेचती है.
कंपनियों में उत्साहजनक माहौल
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, ‘‘पूछताछ की संख्या को देखते हुए लगता है कि बाजार में खरीदारों का मूड काफी उत्साहजनक है.’’ त्यागराजन का मानना है कि आने वाले दिनों में बिक्री में और तेजी आ सकती है, खासकर नवरात्रि और दिवाली जैसे त्यौहारों के दौरान.
नवरात्रि से मिला अतिरिक्त बूस्टर
नई जीएसटी दरों का फायदा उपभोक्ताओं को नवरात्रि के पहले दिन से ही मिला. त्योहारों के मौके पर खरीदारी का पारंपरिक महत्व है और लोग इस शुभ समय पर बड़ी वस्तुएं खरीदना पसंद करते हैं. नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही बाजार में उपभोक्ताओं की भीड़ ने त्योहारी सीजन के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं.
घरेलू उपकरण उद्योग को राहत
लंबे समय से मंदी का सामना कर रहे घरेलू उपकरण उद्योग को इस कदम से राहत मिली है. बढ़ी हुई बिक्री ने कंपनियों के उत्पादन और वितरण चक्र को मजबूत किया है. उद्योग जगत का मानना है कि जीएसटी दरों में कटौती ने न केवल उपभोक्ताओं को राहत दी है, बल्कि व्यापारियों और निर्माताओं के लिए भी बड़ा अवसर पैदा किया है.
आने वाले दिनों में और तेजी की उम्मीद
विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में बिक्री में और तेजी देखी जाएगी. त्योहारी सीजन, बोनस और वेतन वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति और बढ़ेगी. साथ ही, सस्ती दरों पर उपलब्ध उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ेगी. जीएसटी दरों में कटौती से शुरू हुआ यह उत्साह संभवतः पूरे सीजन में जारी रहेगा और अर्थव्यवस्था को खपत के रूप में नया बूस्टर देगा.
इसे भी पढ़ें: आम आदमी को राहत का बूस्टर डोज, जीएसटी कटौती के बाद रेपो रेट घटा सकता है आरबीआई
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: GST Reforms: शौक पर चला टैक्स का चाबुक, एनर्जी ड्रिंक्स से लेकर पान मसाला तक महंगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
