Groww IPO हुआ 18 गुना सब्सक्राइब! जानें कैसे चेक करें अपनी अलॉटमेंट, GMP और लिस्टिंग डेट
Groww IPO: Groww IPO का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट आज यानी 10 नवंबर 2025 को फाइनल होने वाला है और निवेशकों की धड़कनें तेज हैं. इस बहुप्रतीक्षित IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन ने इसे चर्चा का केंद्र बना दिया है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर किसे मिलेगा Groww का हिस्सा और कौन रह जाएगा इंतजार में? वहीं, ग्रे मार्केट में शेयर 104 रुपये पर ट्रेड हो रहा है, जो प्राइस बैंड से ऊपर है. क्या लिस्टिंग डे पर Groww धमाका करेगा या उम्मीदों पर पानी फेरेगा? जवाब जल्द ही सामने आने वाला है.
Groww IPO GMP: Billionbrains Garage Ventures यानी Groww का बहुचर्चित IPO आखिरकार अपने अहम मोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार, 10 नवंबर 2025 को इस IPO का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है. यह पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 7 नवंबर को खत्म हुआ था और निवेशकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.
कितना रहा सब्सक्रिप्शन?
Groww IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, यह इश्यू 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कुल 364.77 मिलियन शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 6.4 बिलियन शेयरों के लिए बोली लगाई थी. सबसे ज्यादा भागीदारी Qualified Institutional Buyers (QIBs) की रही जिन्होंने अपने हिस्से को 22.02 गुना तक सब्सक्राइब किया है. वहीं Non-Institutional Investors (NIIs) का सब्सक्रिप्शन 14.2 गुना और रिटेल निवेशकों का 9.43 गुना रहा है.
कैसे चेक करें Groww IPO Allotment Status?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आपको शेयर मिले या नहीं? इसका पता आप आसानी से BSE या MUFG Intime India की वेबसाइट पर जा कर लगा सकते हैं.
- BSE की साइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- वहां ‘Issue Type’ में Equity चुनें.
- फिर Billionbrains Garage Ventures को सेलेक्ट करें.
- और अपना Application Number या PAN डालें और कैप्चा पूरा कर Search पर क्लिक करें.
वहीं, MUFG Intime India के पोर्टल in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाकर भी आप allotment status देख सकते हैं.
ALSO READ: डिजिटल गोल्ड को लेकर SEBI ने दी चेतावनी, कहा- जोश में ना खोए होश!
क्या कह रहा है ग्रे मार्केट?
ग्रे मार्केट में Groww के शेयरों को लेकर पहले से ही उत्साह दिख रहा है. अनऑफिशियल मार्केट सोर्सेज के मुताबिक, Groww का शेयर 104 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड हो रहा है, जो कि 95 रुपये–100 रुपये के प्राइस बैंड से करीब 4 रुपये या 4% का प्रीमियम है.
लिस्टिंग डे पर क्या होगा धमाका?
अब सभी की नजरें Groww की लिस्टिंग पर टिकी हैं. IPO की मजबूत डिमांड और ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. क्या Groww बाजार में नया स्टार साबित होगा? इसका जवाब कुछ ही दिनों में सामने आ जाने वाला है.
ALSO READ: AI की दुनिया से स्टॉक मार्केट तक: Capillary Technologies का धमाकेदार IPO आने को है तैयार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
