Gold Silver Price Today : देशभर में फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिये आज आपके शहर के ज्वेलरी मार्केट में कीमत

Gold Silver Price Today : देशभर में एक बार फिर सोने-चांदी के दाम में गिरावट हो गई है. एमसीएक्स के मुताबिक आज कीमतों में गिरावट देखी जा रही. आज ज्वेलरी मार्केट में सोने की कीमत 1,21,822 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 1,42,910 रुपये प्रति किलो हो गई है.

By Preeti Dayal | October 27, 2025 2:49 PM

Gold Silver Price Today : देशभर में सोने-चांदी के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. ऐसे में एक बार फिर कीमत में गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स के मुताबिक, रेट लगातार गिर रहे हैं. ऐसे में खरीदारों के लिये खरीदारी का यह समय अच्छा माना जा रहा है. आज ज्वेलरी मार्केट में सोने की कीमत 1500 रुपये घटकर 1,21,822 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी की कीमत में आज 4500 रुपये की कमी हुई और 1,42,910 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

10 दिन पहले चांदी की कीमत

आज से 10 दिन पहले यानी कि 17 अक्टूबर की बात करें तो, एमसीएक्‍स के मुताबिक चांदी की कीमत 1.70 लाख प्रति किलो के पार चली गई थी. जबकि आज की बात करें तो चांदी का रेट 1,42,910 रुपये पर पहुंच गया है. इससे साफ देखा जा सकता है कि लगभग 27 हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.

10 दिन पहले सोने की कीमत

इसी तरह से सोने के रेट की बात करें तो, आज से 10 दिन पहले यानी कि 17 अक्‍टूबर को अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 1.32 लाख प्रति 10 ग्राम के ऊपर थे, लेकिन आज के दिन में इसकी कीमत 1,21,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुकी है. इस तरह से सोने के दाम में भी देखा जा सकता है कि रिकॉर्ड हाई से 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हुआ है. 

अलग-अलग राज्यों में सोने-चांदी की कीमत

गुड रिटर्न की माने तो, देश के कुछ प्रमुख राज्यों में सोने-चांदी की कीमत इस प्रकार है-

दिल्ली- 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,25,770  है, जबकि चांदी की कीमत 1.55 लाख रुपये है.
पटना- 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,25,670 है, इसमें 1140 रुपये की कटौती हुई. जबकि चांदी की कीमत 1.55 लाख रुपये प्रति किलो है.
अहमदाबाद- 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,25,670 रुपये है, जबकि चांदी का रेट 1.55 लाख रुपये है.
लखनऊ- 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,25,670 है. यहां चांदी की कीमत 1.55 लाख रुपये प्रति किलो है.

Also Read: Chhath Puja: छठ ने लौटाई मिठास, छठ के कारण केले की बढ़ी मांग, हाजीपुर मंडी में रिकॉर्ड कारोबार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.