सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिल्ली में सोना ₹1,19,500 और चांदी ₹1,50,000 पर पहुंची

Gold- Silver Price: सोना और चांदी ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹1,19,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,50,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय और वायदा बाजार में भी सोना-चांदी के भाव में तेजी जारी रही.

By Abhishek Pandey | September 30, 2025 8:34 AM

Gold-Silver Price: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल जारी है. हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोना ₹1,15,454 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं चांदी ₹1,44,387 प्रति किलोग्राम हो गई.

दिल्ली के बाजार में सोना-चांदी का शिखर

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में चांदी की कीमत ₹1.5 लाख प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. इसी तरह सोना भी ₹1,19,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

वायदा कारोबार में तेजी

सोमवार को वायदा कारोबार में भी सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए।

  • सोना चढ़कर ₹1,15,925 प्रति 10 ग्राम तक गया.
  • चांदी ₹1,44,179 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

आज का सोने का रेट (30 सितंबर 2025)

शुद्धतारेट (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट₹1,15,454
23 कैरेट₹1,14,992
22 कैरेट₹1,05,756
18 कैरेट₹86,591
14 कैरेट₹67,541
चांदी 999₹1,44,387 (प्रति किलोग्राम)

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई. सोना ₹1,18,000 से बढ़कर ₹1,19,500 प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,43,000 से छलांग लगाकर ₹1,50,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख रहा, जहां हाजिर सोना $3,824.61 प्रति औंस और चांदी $47.18 प्रति औंस तक पहुंच गई.

वहीं वायदा कारोबार में सोना $3,837.72 प्रति औंस और चांदी $47.39 प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर रही. चांदी के वायदा अनुबंधों में भी उछाल जारी रहा, दिसंबर डिलीवरी की कीमत बढ़कर ₹1,44,179 प्रति किलोग्राम और मार्च 2026 डिलीवरी अनुबंध ₹1,45,817 प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए.

दाम बढ़ने के कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त के पीछे ये मुख्य कारण हैं.

  • रुपये की कमजोरी
  • घरेलू बाजार में अनिश्चित माहौल
  • वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग
  • डॉलर की कमजोरी
  • निवेशकों का सुरक्षित विकल्प की ओर रुख

Also Read: RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट, इन राज्यों में आज नहीं खुलेंगे बैंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.