Gold Price: सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, जानिए आज के ताजा रेट

Gold Price: शुक्रवार को सोने के भाव में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया. IBJA के आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट सोना दिनभर बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं MCX पर गोल्ड ने नया इतिहास बना दिया.

By Abhishek Pandey | December 13, 2025 7:52 AM

Gold Price: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली. सुबह के समय 24 कैरेट सोना 1,28,596 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. दोपहर तक इसमें बढ़ोतरी हुई और भाव 1,30,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं शाम होते-होते इसकी कीमत और चढ़कर 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

कमोडिटी बाजार की बात करें तो MCX पर सोने का वायदा भाव 1,34,966 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जो अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है. दूसरी ओर, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में मजबूती देखने को मिली, जहां हाजिर सोना 4,338.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया.

IBJA के अनुसार आज के सोने के ताजा रेट (प्रति 10 ग्राम)

सोने की शुद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
24 कैरेट₹1,28,596₹1,30,569₹1,32,710
22 कैरेट₹1,28,081₹1,30,046₹1,32,179
20 कैरेट₹1,17,794₹1,19,601₹1,21,562
18 कैरेट₹96,447₹97,927₹99,533
14 कैरेट₹75,229₹76,383₹77,635

देश के प्रमुख शहरों में आज सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम)

शहर / क्षेत्र24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, कानपुर, चंडीगढ़, अयोध्या₹1,30,910₹1,20,010₹98,220
मुंबई, कोलकाता, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर₹1,30,760₹1,19,860₹98,070
चेन्नई₹1,31,470₹1,20,510₹1,00,460
पटना, अहमदाबाद, इंदौर, सूरत₹1,30,810₹1,19,910₹98,120

कीमतों में तेजी की वजह क्या है

विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी को समर्थन मिला है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों में मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के संकेतों ने भी कीमती धातुओं की कीमतों को सहारा दिया है. नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदों से डॉलर पर दबाव बना हुआ है, जिसका सीधा फायदा सोना और चांदी को मिल रहा है.

Also Read: 13 December Top 20 News: 2027 में देशभर में होगी जनगणना, राहुल-तेजस्वी पर बड़ा हमला, एक क्लिक में पढ़ें आज की 20 बड़ी खबरें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.