Gold Price : 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाएगी सोने की कीमत
Gold Price : यदि आप सोने में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां..भारत का सोने का बाजार 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में मजबूत रहने की उम्मीद है. कमजोर रुपये, बढ़ती वैश्विक दरें, त्योहारों की मांग और केंद्रीय बैंक की खरीद के कारण सोने की कीमतें बढ़ रही हैं.
Gold Price : सोने का बाजार 2025 के अंत में मजबूत होता नजर आ रहा है. बढ़ता ग्लोबल रेट, कमजोर रुपये और मौसमी मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. बाजार के विश्लेषकों का अनुमान है कि घरेलू सोने की कीमतें साल के बाकी समय स्थिर रहेंगी और 2026 की शुरुआत में और बढ़ सकती हैं.
10 ग्राम सोने की कीमत नवंबर और दिसंबर में कितनी जाएगी
मौजूदा मुद्रा स्थिति और वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान के चलते घरेलू सोने की कीमतें 2025 के शेष बचे महीनों में प्रति 10 ग्राम 1,20,000–1,35,000 रुपये के दायरे में रह सकती हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले साल की पहली छमाही में कीमतें और बढ़ेंगी. इस दौरान पीली धातु की कीमत 1,30,000–1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं. फिलहाल MCX पर सोना लगभग 1.31 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है सोने की कीमत
बाजार के विशेषज्ञ सोने की कीमतों में और तेज बढ़ोतरी की बात कर रहे हैं. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के संस्थापक सदस्य और पूर्व चेयरमैन अनंथा पद्मनाबन ने कुछ दिन पूर्व न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि मजबूत वैश्विक और घरेलू रुझान, केंद्रीय बैंक की खरीदारी और चीन व जापान से मजबूत मांग के कारण आने वाले महीनों में सोने की कीमतें रिकॉर्ड 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें : Gold Price : दिवाली 2026 तक सोने की कीमत पहुंच सकती है ₹1.5 लाख तक
सोने की कीमतों में तेजी केवल करेंसी और प्राइस डायनेमिक्स से नहीं, बल्कि निवेशकों के व्यवहार से भी बढ़ी है. सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. इस वजह से लोग इसमें निवेश करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price: एक साल में 53 हजार रुपये प्रति 10gm बढ़ गई सोने की कीमत, जानें Gold Silver का ताजा रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
