सुबह-सुबह सोने ने चौंकाया! 3 जनवरी 2026 को अचानक बदले दाम, देखें अपने शहर का रेट

Gold Price 3 January 2026: अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,392.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2026 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट का भाव बढ़कर 1,36,448 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

By Abhishek Pandey | January 3, 2026 7:41 AM

Gold Price 3 January 2026: सोने की कीमतों में बीते कुछ समय से जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेजी तो कभी हल्की गिरावट के बावजूद कुल मिलाकर सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सोने के दामों में मजबूती बनी हुई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA), गुडरिटर्न्स और एमसीएक्स के ताजा आंकड़े यही संकेत दे रहे हैं कि निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहा है.

IBJA के अनुसार आज सोने का ताजा भाव

IBJA के मुताबिक शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,34,782 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है, इसलिए दोनों दिन यही रेट मान्य रहेगा. वहीं गुडरिटर्न्स के अनुसार आज भारत में सोने की कीमत 1,36,360 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और भी महंगा होकर 1,39,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय और वायदा बाजार में सोने की चाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,392.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2026 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट का भाव बढ़कर 1,36,448 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. देश के प्रमुख शहरों—दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पटना, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में 24, 22 और 18 कैरेट सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखा गया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना करीब ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है.

आज का सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)18 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)
दिल्ली₹136,360₹125,010₹102,310
मुंबई₹136,210₹124,860₹102,160
कोलकाता₹136,210₹124,860₹102,160
चेन्नई₹137,250₹125,810₹104,910
पटना₹136,260₹124,910₹102,210
लखनऊ₹136,360₹125,010₹102,310
मेरठ₹136,360₹125,010₹102,310
कानपुर₹136,360₹125,010₹102,310
अयोध्या₹136,360₹125,010₹102,310
गाजियाबाद₹136,360₹125,010₹102,310
नोएडा₹136,360₹125,010₹102,310
गुड़गांव₹136,360₹125,010₹102,310
चंडीगढ़₹136,360₹125,010₹102,310
जयपुर₹136,360₹125,010₹102,310
अहमदाबाद₹136,260₹124,910₹102,210
पुणे₹136,210₹124,860₹102,160
लुधियाना₹136,360₹125,010₹102,310
गुवाहाटी₹136,210₹124,860₹102,160
इंदौर₹136,260₹124,910₹102,210
बैंगलोर₹136,210₹124,860₹102,160
भुवनेश्वर₹136,210₹124,860₹102,160
केरल₹136,210₹124,860₹102,160
हैदराबाद₹136,210₹124,860₹102,160

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

पीटीआई-भाषा के अनुसार, मिराए एसेट शेयरखान में जिंस मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह का कहना है कि सोने की मौजूदा तेजी के पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक अनिश्चितता अहम कारण हो सकते हैं.

उनका मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले सोना 4,250 से 4,335 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रह सकता है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक तनाव, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी और निवेशकों का सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव सोने की कीमतों को आगे भी सपोर्ट दे सकता है.

Also Read: January Bank Holidays 2026: नए साल की शुरुआत में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, पहले से कर लें प्लानिंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.