Locker में बंद Gold कर सकता है बड़ी मदद, कम EMI पर Loan के लिए यहां करें अप्लाई

Gold Loan: पहले सिर्फ गोल्ड लोन कंपनियां ही सोना के बदले लोन देने में दिलचस्पी दिखाती थी. लेकिन, अब छोटे-बड़े बैंकों ने भी गोल्ड लोन मार्केट पर अपना फोकस बढ़ा दिया हैं.

By Samir Kumar | April 28, 2023 4:55 PM

Gold Loan: अगर किसी वजह से आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप गोल्ड गिरवी रखकर लोन भी ले सकते हैं. पहले सिर्फ गोल्ड लोन कंपनियां ही सोना के बदले लोन देने में दिलचस्पी दिखाती थी. लेकिन, अब छोटे-बड़े बैंकों ने भी गोल्ड लोन मार्केट पर अपना फोकस बढ़ा दिया हैं. यहां हम आपको ऐसे पांच बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो कम इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहे हैं.

ये बैंक सस्ते दर पर कर रहे गोल्ड लोन ऑफर

– एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ग्राहकों को गोल्ड लोन पर 7.20 से 16.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. प्रोसेसिंग फीस स्वीकृत लिमिट की 1 फीसदी है.

– कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) गोल्ड लोन पर 8.00 से 17.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. प्रोसेसिंग फीस स्वीकृत लिमिट की Upto 2 फीसदी प्लस जीएसटी है.

– साऊथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) गोल्ड लोन पर 8.25 से 19.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) गोल्ड लोन पर 8.45 से 8.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. प्रोसेसिंग फीस स्वीकृत लिमिट की 0.50 फीसदी है.

– वहीं, फेडरल बैंक (Federal Bank) गोल्ड लोन पर 9.49 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

आसान होता है गोल्ड लोन का प्रोसेस

गोल्ड लोन आपकी गोल्ड जूलरी पर सिक्योर होता है. आप बैंक में अपनी गोल्ड जूलरी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं. इसका प्रोसेस भी आसान है. इसमें ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत भी नहीं पड़ती. गोल्ड लोन पर ब्याज दर लोन अमाउंट और बैंक पर निर्भर करती है. 18 से 22 कैरेट के बीच की गोल्ड जूलरी और बैंक द्वारा ढाले हुए सिक्कों (50 ग्राम तक) पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है.

Also Read: Indian Railways: सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट की बात, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या लिया फैसला

Next Article

Exit mobile version