Adani Group: ऊर्जा बदलाव पर 2030 तक 75 अरब डॉलर का निवेश करेगी अदाणी समूह, शेयर में दिखा ये एक्शन

Adani Group: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिडेट के शेयर में 16 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जबकि, अदाणी पॉवर के शेयर में भी पांच प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

By Madhuresh Narayan | December 6, 2023 3:30 PM

Adani Group: भारतीय शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी का रूख जारी रहा. इस बीच, भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी समूह ने साल 2030 तक समूह की ऊर्जा बदलाव पहल पर 75 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसके बाद, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिडेट के शेयर में 16 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जबकि, अदाणी पॉवर के शेयर में भी पांच प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. दोपहर तीन बजे Adani Green Energy Ltd के शेयर में 16.77 प्रतिशत यानी 226.60 रुपये की तेजी के साथ 1,574.70 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, Adani Power Ltd के शेयर 4.19 प्रतिशत यानी 22.55 रुपये की तेजी के साथ 560.70 रुपये पर था. बता दें कि गौतम अदाणी ने भी पिछले सात दिनों में करीब 10 बिलियन डॉलर की कमाई की है. गौतम अदाणी अमीरों की लिस्ट में भी ऊपर चढ़ गए हैं. वो वैश्विक स्तर पर 16वें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अदानी समूह के अध्यक्ष के पास अब 70.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन करेगी समूह

अदाणी ने बुधवार को बयान में कहा कि इस निवेश से 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने के समूह के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा. समूह के चेयरमैन ने कहा कि हम बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा, स्वदेशी पूर्णतः एकीकृत विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र और हरित हाइड्रोजन समाधान विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी ऊर्जा बदलाव पहल पर 2030 तक 75 अरब डॉलर का कुल निवेश 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के हमारे दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा. यह भारत को कॉर्बन मुक्त करने के मार्ग में एजीईएल की भूमिका को मजबूत करेगा. यह निवेश अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के जरिए किया जाएगा. अमेरिका स्थित मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की नवीनतम वार्षिक वैश्विक रिपोर्ट में एजीईएल दूसरे सबसे बड़े वैश्विक सौर पीवी डेवलपर के रूप में उभरा है. इसका परिचालन वाला नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो 8.4 गीगावाट है, जो भारत में सबसे अधिक है. यह 12 राज्यों में फैला हुआ है, जो संचयी रूप से 4.1 करोड़ टन से अधिक सीओ2 उत्सर्जन की भरपाई करता है.

Also Read: Adani Group के शेयरों में जश्न का माहौल, 21 प्रतिशत तक उछले शेयर, हिंडनबर्ग पर अमेरिका ने कही बड़ी बात

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक का उछाल

अदाणी समूह के शेयरों में मंगलवार दोपहर को 20 प्रतिशत तक का उछाल आया. एक रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल आया है, जिसमें दावा किया गया कि हिंडरबर्ग रिसर्च के समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप प्रासंगिक नहीं थे. रिपोर्टों के अनुसार, यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प या डीएफसी ने श्रीलंका में भारतीय समूह की बंदरगाह परियोजना के लिए ऋण देने से पहले अदाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच की. अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया. समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 13 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया. बीएसई पर अदाणी एनर्जी के शेयर में 20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 16.38 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस में 15.81 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के 10.90 प्रतिशत का उछाल आया. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर 9.47 प्रतिशत, एनडीटीवी के 8.49 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 7.71 प्रतिशत, अदाणी पावर के 6.68 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के 6.17 प्रतिशत और एसीसी के 5.65 प्रतिशत चढ़े. इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 245.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 69,110.87 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 20,801.90 पर पहुंच गया.

क्या है आज बाजार की स्थिति

आज दोपहर तीन बजे क्लोजिंग बेल से पहले भारतीय शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत यानी 331.03 रुपये ऊपर 69,627.17 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.35 अंक यानी 73.05 अंक ऊपर 20,928.15 पर कारोबार कर रहा था. आज निवेशकों की पूंजी बुधवार को 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है. घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और वे नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया. बाजार में तेज उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

Next Article

Exit mobile version