शुरू होने वाली है Flipkart Big Billion Days 2022 Sale, 20 हजार रुपये से कम में मिलेंगे ये प्रीमियम फोन

Amazon Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days 2022 Sales: फ्लिपकार्ट सेल और अमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत होने वाली है. हम कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालेंगे जिन्हें आप सेल के दौरान 40,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

By Shaurya Punj | September 20, 2022 6:33 PM

Amazon Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days 2022 Sales: अमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे की बिक्री 23 सितंबर को शुरू होगी. दोनों ई-कॉमर्स दिग्गज मोबाइल ब्रांड्स पर बड़ी छूट देने वाले हैं. यहां, हम कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालेंगे जिन्हें आप सेल के दौरान 40,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

आपको Poco X4 Pro 5G फोन

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल 2022 में आपको Poco X4 Pro 5G फोन 13,999 रुपए में मिल रहा है. इस फोन पर 4,000 रुपए की छूट मिल रही है. Poco X4 Pro 5G में 120Hz सुपर AMOLED स्क्रीन स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Nothing Phone 1

फ्लिपकार्ट की इस सेल में Nothing Phone 1 और Google Pixel 6a को भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जाएगा। Nothing Phone 1 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत और Google Pixel 6a 27,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट पर बदलें पुराने स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले 17,000 रुपये की छूट भी दे रहा है. अगर आप Flipkart Big Billion Days सेल 2022 के दौरान उपलब्ध सभी ऑफर्स को मिला दें तो आपको 35,000 रुपये से कम में Apple iPhone 13 मिल सकता है.

Realme 9 Pro 5g

21,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन सेल में 14,999 रुपये में आपका हो सकता है. कंपनी इस 5G फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑफर कर रही है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. यह फोन 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है.

ओपन बॉक्स डिलीवरी सुविधा शुरू

वहीं फ्लिपकार्ट ने महंगे सामान जैसे, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत डिलीवरी पार्टनर ग्राहक के सामने उनके सामान के बॉक्सको खोलकर दिखाएगा. साथ ही, ग्राहक डिलीवरी तभी लेने के लिए स्वतंत्र होगा जब उसके द्वारा ऑर्डर किया गया सामान सही सलामत हो.

Next Article

Exit mobile version