Diwali-Chath special: यात्रीगण कृप्या ध्यान दे, दीवाली-छठ पर सरकार का स्पेशल तोहफा!

Diwali-Chath special trains: दिवाली और छठ से पहले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में सरकार ने 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला लिया है, ताकि लोगों को त्योहारों पर घर जाने में परेशानी न हो. इसके साथ ही चार नई रेलवे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी गई है, जिनसे देश का रेल नेटवर्क और मजबूत होगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत अब माल ढुलाई के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है और आने वाले सालों में रेलवे और आधुनिक रूप लेगा.

By Soumya Shahdeo | October 11, 2025 11:59 AM

Diwali-Chath special trains: त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में रेलवे से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने इस बार त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही चार नई रेलवे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी गई है, जो आने वाले वर्षों में देश के रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगी.

त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए क्या बड़ी घोषणा हुई?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दिवाली और छठ जैसे त्योहारी सीजन में 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें इसलिए चलाई जा रही है ताकि लोगों को त्योहारों पर घर जाने में परेशानी न हो. इसके साथ ही, कैबिनेट ने चार नई रेलवे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट्स का काम अगले 3 से 5 सालों के भीतर पूरा किया जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वीनी वैष्णव ने दी है.

चार नई रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर सरकार ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में चार नई रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि देश के सात बड़े रेलवे रास्ते कुल रेल यातायात का करीब 41% हिस्सा संभालते हैं. अब इन रास्तो को और मजबूत करने और बेहतर जोड़ने के लिए नई योजनाएं शुरू की गई हैं. सरकार ने यह फैसला लिया है कि इन कॉरिडोर पर कम से कम चार लाइनें बनाई जाएंगी, और जहां जरूरत होगी, वहां छह लाइनें भी होंगी.उन्होंने यह भी बताया कि नई रेलवे प्रोजेक्ट्स की वजह से माल ढुलाई का खर्च धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे दुनिया में कई देश है जिनकी जनसंख्या और अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. तो वह रेलवे पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि यह पर्यावरण के लिए अच्छा है और लागत भी घटाता है.

इसे भी पढ़े: भारत का सबसे अमीर Youtuber कौन है? नंबर 1 में न Samay Raina है और न ही Bhuvan Bam!

नई प्रोजेक्ट्स से क्या फायदा होगा?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत अब माल ढुलाई के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है जो सबसे ज्यादा माल ढोता है. मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत ने इस क्षेत्र में बड़ी तरक्की की है और अब रेलवे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गया है.

इसे भी पढ़े: गारंटीड रिटर्न के लिए ये 5 Post Office Schemes जरूर देखें!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.