सिलिकॉन वैली बैंक से अब निकाल सकेंगे पैसा, स्टार्टअप्स को बड़ी राहत

बैंक तब संकट में फंस गया जब वेंचर कैपिटल कंपनियों और उनकी ओर से समर्थित कंपनियों समेत उसके ग्राहकों ने अपनी जमा राशि निकालनी शुरू कर दी. अमेरिका के वित्त मंत्रालय, फेडरल रिजर्व और एफडीआईसी ने कहा है कि बैंक के जमाकर्ता सोमवार, 13 मार्च से अपने पूरी रकम का इस्तेमाल कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 3:50 PM

वाशिंगटन : कैलिफोर्निया के विनियामकों के आदेश के बाद दिवालिया घोषित हो चुके अमेरिका के सबसे बड़े सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के जमाकर्ता सोमवार यानी आज से अपनी रकम निकाल सकेंगे. बैंकिंग सिस्टम के प्रति जनता का भरोसा मजबूत बनाए रखने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभाले रखने के लिए जो बाइडन प्रशासन की ओर से यह घोषणा की गई है. जो बाइडन प्रशासन ने कहा है कि सिलिकॉन वैली बैंक के जमाकर्ता सोमवार से अपनी रकम का इस्तेमाल कर सकेंगे.

एफडीआई बैंक का समाधानकर्ता नियुक्त

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अनुशंसा मिलने तथा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हुए विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने रविवार को बैंक का समाधान पूरा करने के साथ ही जमाकर्ताओं के हितों की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए एफडीआईसी को कदम उठाने की मंजूरी दे दी है. अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक को कैलिफोर्निया के वित्तीय सुरक्षा एवं नवोन्मेष विभाग ने शुक्रवार को बंद कर दिया था. उसने एफडीआईसी को बैंक का समाधानकर्ता नियुक्त किया है.

टैक्सपेयर्स को नुकसान का नहीं करना पड़ेगा भुगतान

बैंक तब संकट में फंस गया जब वेंचर कैपिटल कंपनियों और उनकी ओर से समर्थित कंपनियों समेत उसके ग्राहकों ने अपनी जमा राशि निकालनी शुरू कर दी. अमेरिका के वित्त मंत्रालय, फेडरल रिजर्व और एफडीआईसी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि बैंक के जमाकर्ता सोमवार, 13 मार्च से अपने पूरी रकम का इस्तेमाल कर सकेंगे. सिलिकॉन वैली बैंक के समाधान से जुड़े नुकसान का भार करदाताओं को नहीं उठाना होगा.

न्यूयॉर्क का सिग्नेचर बैंक भी हो गया बंद

बयान में, न्यूयॉर्क के सिग्नेचर बैंक के लिए भी इसी तरह के व्यवस्थित जोखिम अपवाद की घोषणा की गई है. इस बैंक को सोमवार को बंद कर दिया गया. एसवीबी के जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए अमेरिका भारत रणनीतिक एवं साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा है कि वैश्विक स्टार्टअप एवं नवोन्मेष परिवेश में अमेरिका के नेतृत्व को बनाए रखने के लिए त्वरित एवं व्यवस्थित समाधान आवश्यक है.

संकट में कई स्टार्टअप कंपनियां

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख मुकेश अघी ने कहा कि अधिकारियों ने कदम उठाए हैं. वे जानते हैं कि जमा के मूल्य की सुरक्षा करने में विफल रहने पर कई स्टार्टअप कंपनियां संकट में फंस जाएंगी. परिणामस्वरूप हजारों नौकरियों पर संकट मंडराने लगेगा और दुनियाभर के लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे.

Also Read: सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा असर! पढ़ें रिपोर्ट
सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन अनुषंगी को खरीदेगा एचएसबीसी

उधर, खबर यह भी है कि ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने दिवालिया घोषित हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक यूके की बिक्री एचएसबीसी को करने में मदद दी है और 8.1 अरब डॉलर के जमा की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है. ब्रिटेन के अधिकारी कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने के बाद इसकी ब्रिटेन अनुषंगी के लिए खरीदार खोजने में जुटे हुए थे. ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने ट्वीट किया कि आज सुबह सरकार और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सिलिकॉन वैली बैंक यूके की निजी बिक्री एचएसबीसी को करने में मदद दी. जमा की सुरक्षा की जाएगी, इसमें करदाताओं से सहयोग नहीं लिया जाएगा. एचएसबीसी ने कहा कि वह सिलिकॉन वैली बैंक यूके का अधिग्रहण करेगा.

Next Article

Exit mobile version