मोबाइल कनेक्शन के लिए आसान हुई KYC प्रक्रिया, घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे सिम

KYC Processes For Mobile Connection केंद्र सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कई सुधारों पर मुहर लगा दिए जाने से अब इंडस्ट्री के साथ-साथ आम आदमी को भी कई सहूलियतें मिलने जा रही हैं. नए मोबाइल कनेक्शन के लिए अब ग्राहकों को दुकान के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 10:47 PM

KYC Processes For Mobile Connection केंद्र सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कई सुधारों पर मुहर लगा दिए जाने से अब इंडस्ट्री के साथ-साथ आम आदमी को भी कई सहूलियतें मिलने जा रही हैं. नए मोबाइल कनेक्शन के लिए अब ग्राहकों को दुकान के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. साथ ही आधार या डिजि लॉकर में रखे किसी भी मान्य दस्तावेज के जरिये स्वयं का सत्यापन कर अपने घर पर ही सिम प्राप्त कर सकते हैं.

दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. दरअसल, दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों का यह हिस्सा है. मंत्रिमंडल ने इसे 15 सितंबर को मंजूरी दी थी. नये नियमों के अनुसार, ग्राहकों को घर बैठे नये मोबाइल कनेक्शन यानी सिम प्राप्त करने के लिये यूआईडीएआई के आधार से जुड़े ई-केवाईसी सत्यापन के लिये एक रुपया देना होगा. सरकार नये मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए आधार से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया को फिर से शुरू करने को लेकर जुलाई 2019 में ही भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 में संशोधन कर चुकी है.

विभाग ने कहा है कि दूरसंचार सेवा प्रदाता आधार से जुड़े ई-केवाईसी का उपयोग करके नये मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए प्रक्रिया का अनुपालन करेंगे. सरकार ने आदेश जारी कर प्रीपेड को पोस्टपेड और पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने को ओटीपी आधारित प्रक्रिया की अनुमति दी है. आदेश के अनुसार, ग्राहकों को एक ऐप या पोर्टल आधारित ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मोबाइल कनेक्शन जारी किया जाएगा. इसके तहत ग्राहक घर या कार्यालय में बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है और आधार या डिजि लॉकर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित दस्तावेजों का उपयोग करके अपने घर पर सिम प्राप्त कर सकता है.

बता दें कि वर्तमान में नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने या मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसमें पहचान और पते के प्रमाण के मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाता से संबद्ध कंपनी की दुकान में जाना पड़ता है. आदेश में कहा गया है कि आधार के उपयोग और यूआईडीएआई से इलेक्ट्रॉनिक रूप से अन्य ब्योरे को लेकर ग्राहक की सहमति जरूरी है.

Also Read: हिमाचल प्रदेश: तीन दिनों में एक ही स्कूल के 79 छात्र हुए कोविड ​​पॉजिटिव, विद्यालय बना माइक्रो-कंटेनमेंट जोन

Next Article

Exit mobile version