सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, महिला उद्यमियों को मिलेगा बिना गारंटी 10 करोड़ तक लोन

Women Entrepreneur Loan: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला उद्यमियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. नई योजना के तहत अब महिलाएं बिना किसी गारंटी के 10 करोड़ रुपये तक का लोन हासिल कर सकेंगी. यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और एमएसएमई सेक्टर में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है. सरकार का उद्देश्य महिला उद्यमिता को नई दिशा देना और देश के आर्थिक विकास में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है.

By KumarVishwat Sen | October 14, 2025 3:19 PM

Women Entrepreneur Loan: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश की राजधानी में महिला उद्यमियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मंगलवार को घोषणा की है कि महिलाओं को अब बिना किसी गारंटी के 10 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश के आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

महिला उद्यमियों के लिए नई लोन योजना

आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने यह घोषणा की. यह कार्यक्रम ‘पहले इंडिया फाउंडेशन’ की ओर से आयोजित किया था, जहां ‘भारत में एमएसएमई क्षेत्र में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना’ शीर्षक रिपोर्ट का विमोचन किया गया. सीएम गुप्ता ने कहा कि यह योजना महिलाओं को अपने विचारों को व्यवसाय में बदलने और सरकारी सहयोग के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल करने का अवसर देगी. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ लोन योजना नहीं है, बल्कि महिला उद्यमिता को नई दिशा देने की पहल है.”

महिलाओं की भागीदारी से बढ़ेगा देश का विकास

रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत का भविष्य तभी मजबूत होगा, जब महिलाओं की सक्रिय भागीदारी कार्यबल में सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि जब आधी आबादी घरों में बंद रहेगी, तो देश का विकास कैसे होगा. हमें समाज और राष्ट्र दोनों के लिए महिलाओं की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना होगा.”

इसे भी पढ़ें: LIC SIP Plan: एलआईसी एसआईपी में हर महीने 25,000 जमा करने पर 10 साल में कितना मिलेगा पैसा, जानें पूरा कैलकुलेशन

‘स्वर्ण युग’ में महिला सशक्तिकरण पर फोकस

मुख्यमंत्री ने इस दौर को महिला सशक्तिकरण का ‘स्वर्ण युग’ बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसी नीतियों पर काम कर रही है, जिससे महिलाएं अपने सपनों को साकार कर सकें. उन्होंने कहा, “इस योजना के माध्यम से हमारे उद्यमी सरकारी सहायता से अपने विचारों और मेहनत के जरिये अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.”

इसे भी पढ़ें: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में गिरावट, 2024-25 में 13% क्लाइंट और 14% लोन घटे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.