Crypto News: क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज WazirX के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 64 करोड़ रुपये की बैंक जमा पर लगाई रोक

Crypto News: प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उसने 64.67 करोड़ रुपये के बैंक जमा पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 7:10 PM

Crypto News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उसने 64.67 करोड़ रुपये के बैंक जमा पर रोक लगा दी है. ईडी ने कहा कि उसने वजीरएक्स की मालिक जनमाई लैब प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 3 अगस्त को हैदराबाद में छापेमारी की कार्रवाई की है. वह वजीरएक्स नाम की मशहूर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का मालिक है.

WazirX पर FEMA का उल्लंघन करने का आरोप

क्रिप्टो एक्सचेंज के खिलाफ एजेंसी की जांच भारत में चल रही चीन की कई कर्ज देने वाले ऐप (Mobile Application) के खिलाफ जारी जांच से जुड़ी है. ईडी ने पिछले वर्ष वजीरएक्स पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जांच एजेंसी ने कहा कि वजीरएक्स के निदेशक समीर म्हात्रे की वजीरएक्स के डेटाबेस तक दूर रहते हुए भी पूरी पहुंच थी. इसके बावजूद वह क्रिप्टो परिसंपत्तियों से संबंधित लेनदेन का विवरण नहीं दे रहे हैं. ये परिसंपत्तियां त्वरित कर्ज ऐप के जरिये की गई अपराध की कमाई से खरीदी गई हैं.

ED ने 64 करोड़ रुपये की बैंक जमा पर लगाई रोक

ईडी ने कहा वजीरएक्स की 64.67 करोड़ रुपये की चल परिसंपत्तियों पर धनशोधन रोकथाम कानून के तहत रोक लगाई गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि क्रिप्टो-एक्सचेंज ने अस्पष्टता को प्रोत्साहित करके और एंटी मनी लॉन्ड्रिंग नॉर्म्स को कमजोर बनाकर करीब 16 आरोपी फिनटेक कंपनियों की क्रिप्टो रूट के माध्यम से गलत तरीके से कमाई गई रकम को वैध बनाने में सक्रिय रूप से मदद की है.

Also Read: JKPSI Exam Scam: जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 30 स्थानों पर की छापेमारी

Next Article

Exit mobile version