भूल कर भी अपने क्रेडिट कार्ड से न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमें काफी सोच समझ कर करना चाहिए और जब काफी ज्यादा जरुरत हो तभी इसका इस्तेमाल करना चाहिए. क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय आपकी एक गलती आपको मुसीबत में फंसा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 7:46 AM

Credit Card Tips : जब हम किसी बैंक में अपना अकॉउंट खुलवाते हैं तब बैंक हमें 2 तरह के कार्ड देती है. डेबिट और क्रेडिट कार्ड. कक्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम उस समय कर सकते हैं जब हमें पैसों की काफी ज्यादा जरुरत हो. यह एक सुविधा की तरह है. लेकिन, अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमारे दिमाग से निकल जाता है कि यह एक कर्ज की तरह है और बाद में हमें इस रकम को बैंक को वापस भी करना पड़ेगा. माना कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल सोच समझ कर ही किया जाना चाहिए. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक़्त आपको एक गलती आपको झमेले में फंसा सकती है. आज हम आपको उन्ही सारी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिनको करने से आपको बचना चाहिए.

ATM से कैश निकालते समय

जब भी आपको क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाता होगा आपको जरूर बताया जाता होगा कि इसका इस्तेमाल आप ATM से कैश निकालने के लिए भी कर सकते हैं. आपको पता होना चाहिए कि क्रडिट कार्ड से भुगतान करने के बाद बैंक आपको महीने भर का समय देती है उस कर्ज को चुकाने के लिए. लेकिन , जब आप क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM से पैसे निकालते हैं तब बैंक आप पर उसी समय से इंटरेस्ट जोड़ना शुरू कर देती है. यह इंटरेस्ट 2.5 प्रतिशत से लेकर 3.5प्रतिशत तक हो सकती है और इसके साथ ही आपको फ्लैट ट्रांजेक्शन टैक्स भी देना पड़ता है.

क्रेडिट लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा इस्तेमाल

अक्सर ऐसा होता है कि क्रेडिट कार्ड मिलने पर हम बेधड़क खर्च करना शुरू कर देते हैं और यह भूल जाते हैं कि अपने क्रेडिट लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च कर चुके हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आपने अपने क्रेडिट लिमिट के 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च कर दिया तो बैंक इसपर चार्ज भी लगाती है और साथ ही आपके सिबिल स्कोर पर भी बुरा असर पड़ता है.

बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी का ज्यादा इस्तेमाल

कई क्रेडिट कार्ड में आपको बैलेंस ट्रांसफर करनेकी भी सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने दुसरे केडिट कार्ड में पैसे भेज सकते हैं. आपको बता दें कि इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने से आपको इंटरेस्ट भी चुकाना पड़ता है. बहुत ही जरुरी सिचुएशन में आप इस फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसे आदत न बना लें. ऐसा बार-बार करने से आपके सिबिल स्कोर पर भी बुरा असर पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version