Coronavirus India Lockdown : ‘विमान सेवा बहाली पर अभी फैसला नहीं’

देश इस समय कोरोना (Coronavirus) संकट से जुझ रहा है और पीएम मोदी के आदेश के बाद पूरा भारत इस समय लॉकडाउन (Lockdown) में है. इस बीच खबर है लॉकडाउन (Lockdown) खत्‍म होने के बाद भी विमान सेवा बहाली पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | April 6, 2020 5:11 PM

नयी दिल्ली : देश इस समय कोरोना संकट से जुझ रहा है और पीएम मोदी के आदेश के बाद पूरा भारत इस समय लॉकडाउन में है. इस बीच खबर है लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी विमान सेवा बहाली पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है.

सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के देशव्यापी 21 दिन के बंद के समाप्त होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दे सकती है. बंद की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. कोरोना वायरस महामारी के चलते विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि सरकार 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से विमानों के संचालन को मंजूरी देने पर विचार कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के लिए विमान संचालन की मंजूरी नहीं होगी. वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान संचालन शुरू होने संबंधी रिपोर्ट को ‘कयास’ करार दिया.

उन्होंने दो अप्रैल के अपने एक ट्वीट का जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि बंद समाप्त होने के बाद विमान परिचालन के संबंध में अभी निर्णय लिया जाना बाकी है. ‘पुरी ने रविवार को ट्वीट किया, 15 अप्रैल से विमान संचालन चरणबद्ध तारीके से शुरू किया जाने की खबरें कयास मात्र हैं. सही स्थिति के बारे में दो अप्रैल 2020 के मेरे ट्वीट में बताया गया है.

दो अप्रैल के ट्वीट में उन्होंने कहा था, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने वर्तमान में 15 अप्रैल तक बंद हैं. इस अवधि के बाद सेवा शुरू करने के संबंध में निर्णय लिया जाना बाकी है. हमें मामले दर मामले स्थिति का आकलन करना होगा. दरअसल एअर इंडिया को छोड़ कर सभी प्रमुख विमानन कंपनिया 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुक कर रहीं हैं. एअर इंडिया केवल ऐसे टिकट बुक कर रही है जो 30अप्रैल के बाद के हैं. गौरतलब है कि देश में 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की गई थी जिसके बाद से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version