Grant: मोदी सरकार ने झारखंड और राजस्थान के लिए खोला खजाना, ग्रामीण निकायों के लिए 723 करोड़ जारी

Grant: केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग के तहत राजस्थान और झारखंड के ग्रामीण स्थानीय निकायों को 723 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान जारी किया है. पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार, यह राशि ग्राम, ब्लॉक और जिला पंचायतों को मजबूत करने के लिए दी गई है. अनुदान का उपयोग स्वच्छता, पेयजल, कचरा प्रबंधन और अन्य बुनियादी सेवाओं में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | December 27, 2025 9:18 PM

Grant: केंद्र सरकार ने राजस्थान और झारखंड के ग्रामीण स्थानीय निकायों (रूरल लोकल बॉडीज) की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 723 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि जारी की है. पंचायती राज मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह राशि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर की पंचायतों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दी गई है.

राजस्थान को 448 करोड़ से अधिक का अनुदान

राजस्थान के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले हिस्से के रूप में 303.0419 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह धनराशि राज्य की 24 जिला पंचायतों, 339 ब्लॉक पंचायतों और 3,857 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित की गई है. इसके अलावा, राजस्थान को 145.24 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी गई है, जो वर्ष 2024-25 की पहली और दूसरी किस्त में रोकी गई थी. यह राशि उन ग्रामीण स्थानीय निकायों को दी गई, जिन्होंने तय मानदंडों को पूरा किया था.

झारखंड को 275 करोड़ रुपये की सहायता

झारखंड के लिए केंद्र सरकार ने 275.1253 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान की पहली किस्त थी. इस राशि से राज्य की सभी 24 जिला पंचायतों, 253 ब्लॉक पंचायतों और 4,342 ग्राम पंचायतों को सहायता मिली है. सरकार का उद्देश्य इन निधियों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देना है.

अनुदान जारी करने की प्रक्रिया क्या है

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पंचायती राज मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) की सिफारिश पर वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों को अनुदान जारी किया जाता है. 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाली यह राशि आमतौर पर एक वित्तीय वर्ष में दो किस्तों में जारी की जाती है.

दो तरह के अनुदान

इस निधि को दो श्रेणियों में बांटा गया है. अप्रतिबंधित अनुदान के तहत पंचायतें अपने क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार कार्य कर सकती हैं. वे संविधान की 11वीं अनुसूची में शामिल 29 विषयों में से किसी पर भी खर्च कर सकती हैं, लेकिन इस धन का उपयोग वेतन या कार्यालयी खर्चों के लिए नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें: 10 रुपये वाले छोटकू SIP से भी कर सकते हैं मोटी की कमाई, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

ग्रामीण विकास को मिलेगी नई रफ्तार

बंधित अनुदान का उपयोग अनिवार्य बुनियादी सेवाओं के लिए किया जाता है. इसमें गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल संरक्षण और अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण जैसे कार्य शामिल हैं. सरकार का मानना है कि इन अनुदानों से पंचायतों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता, जल प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: IDBI Bank Privatization: मार्च 2026 तक प्राइवेट हाथों में चला जाएगा आईडीबीआई बैंक, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.