Byju’s Aakash IPO : बायजू के स्वामित्व वाले आकाश का आईपीओ अगले साल लाने की तैयारी

Byju's Aakash IPO - बायजू ने कहा कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान परिचालन लाभ 900 करोड़ रुपये रह सकता है.

By Agency | June 5, 2023 2:41 PM

Byju’s Aakash IPO : शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजू अगले साल के मध्य तक आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आकाश एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है.

बायजू ने कहा कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान परिचालन लाभ 900 करोड़ रुपये रह सकता है. कंपनी ने कहा, बायजू अपनी सहायक इकाई आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) का आईपीओ अगले साल के मध्य में पेश करेगी.

Also Read: BYJU के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के ठिकानों पर ED की रेड, सीज किया गया डिजिटल डेटा

बाजयू के बोर्ड ने आईपीओ के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है. बायजू ने अप्रैल 2021 में लगभग 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में एईएसएल का अधिग्रहण किया था. अधिग्रहण के बाद आकाश की आय पिछले दो वर्षों में तीन गुना बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version