Buxar News: भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर बाजारों में दिखी चहल-पहल, आज होगी पूजा

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज की जाएगी. इसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों के मोटर वाहन सहित पार्ट्स पूर्जो के दुकानों को सजाया गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 16, 2025 5:43 PM

डुमरांव .

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज की जाएगी. इसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों के मोटर वाहन सहित पार्ट्स पूर्जो के दुकानों को सजाया गया है, जहां लोहे के सामान बनाने व बेचने वाले दुकानदारों के साथ मशीनों की पूजा की तैयारी जोरों पर है. विश्वकर्मा पूजा के दिन लोहे के बने उपकरणों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के सबसे बड़े शिल्पी हैं, यही नहीं द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर सुदामा का महल भी देव शिल्पी विश्वकर्मा ने ही निर्माण किया था. विश्वकर्मा पूजा को लेकर इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को उनकी पूजा की जानी है. भगवान विश्वकर्मा के भक्तों तथा लोहे के उपकरण, वाहन, इलेक्ट्रानिक पार्ट्स विक्रेताओं ने मंगलवार की देर शाम तक दुकान को सजाने में तथा पूजा की तैयारी को लेकर जुटे रहें. जिससे बाजार की रौनक भी बढ़ गयी. मंगलवार को ग्रामीण बाजारों में पूजा सामग्री सहित भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां, कलेंडर तथा सजावट के सामान की खरीददारी को लेकर देर शाम तक भींड लगी रही. दुकानदारों ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह भगवान विश्वकर्मा की वैदिक विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही वाहन चालकों तथा इलेक्ट्रानिक्स के दुकानदारों द्वारा पूजा की तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.