BSNL का 365 दिन का 600 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड प्लान मात्र 1999 रुपये में, ..जानें दूसरी कंपनियों में प्लान

BSNL, Unlimited Plan, 365 Validity : नयी दिल्ली : बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाईस्पीड डेटा भी मुहैया करायी जा रही है. यह प्लान एक साल यानी 365 दिनों के लिए है. इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2021 6:23 PM

नयी दिल्ली : बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाईस्पीड डेटा भी मुहैया करायी जा रही है. यह प्लान एक साल यानी 365 दिनों के लिए है. इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिल रहा है.

कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये लॉकडाउन के दौरान कई कार्यालयों के कर्मी वर्क फ्रॉम होम हैं. वहीं, स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के बंद होने से ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं. ऐसे में बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है.

बीएसएनएल के एक साल यानी 365 दिन के टर्म प्लान की कीमत 1,999 रुपये है. इसमें 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली लिमिट के साथ 600 जीबी तक डेटा मिल रहा है. इसका साल भर तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री मिल रहा है.

दूसरे कंपनियों की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया का एक साल का प्लान 2399 में आ रहा है. इसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से 365 दिन में कुल 547.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिल रहा है.

वहीं, जियो के एक साल के अनलिमिटेड प्लान की कीमत 2399 रुपये है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन और दो जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है. जबकि, एयरटेल के एक साल के अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान 2498 रुपये का है. इसमें भी दो जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन दिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version