Britannia: बिस्किट की बादशाह कंपनी का नया अवतार, मार्केट में लेकर आ रही है प्रोटीन ड्रिंक
Britannia: ब्रिटानिया एक नए अध्याय की तैयारी में है. मुनाफे की ऊंचाइयों को छूने के बाद अब कंपनी का फोकस वॉल्यूम ग्रोथ और नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर है. वरुण बेरी के नेतृत्व में ब्रिटानिया जल्द ही अपने डेयरी पोर्टफोलियो में प्रोटीन-बेस्ड रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेज लॉन्च करने जा रही है. जो सेहत और स्वाद दोनों का कॉम्बो साबित हो सकता है. कंपनी अब कीमतों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और ब्रांड अवेयरनेस पर ज्यादा निवेश की तैयारी कर रही है. साथ ही, ग्रामीण बाजार में भी ब्रिटानिया की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. क्या ये कदम कंपनी को नए ग्रोथ फेज में पहुंचा पाएंगे?
Britannia: देश की जानी-मानी फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज अब अपने डेयरी बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए प्रोटीन-बेस्ड रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेज लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने बताया कि ब्रिटानिया फिलहाल व्हे पाउडर बनाने की योजना में नहीं है, लेकिन प्रोटीन ड्रिंक्स पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा की “हम रेडी-टू-ड्रिंक फॉर्म में प्रोटीन ड्रिंक लाना चाहते हैं. फिलहाल हम उस स्तर का व्हे प्रोटीन तैयार नहीं कर पा रहे हैं जो प्रोफेशनल्स और बॉडीबिल्डर्स इस्तेमाल करते हैं, इसलिए अभी उस पर ध्यान नहीं है.”
अब मुनाफे से आगे बढ़कर वॉल्यूम पर फोकस क्यों?
बेरी ने कहा कि कंपनी ने अब वो प्रॉफिटेबिलिटी हासिल कर ली है जिसकी उसे हमेशा से चाह थी. अब अगला कदम वॉल्यूम ग्रोथ यानी ज्यादा बिक्री पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा की “अब वक्त है कि हम अपने बड़े और मजबूत ब्रांड्स में और निवेश करना शुरू करें. महंगाई के समय निवेश थोड़ा कम हुआ था, लेकिन अब हम दोबारा पूरी ताकत से ब्रांड बिल्डिंग में लगने वाले है.”
क्या कीमतें होंगी और भी किफायती?
ब्रिटानिया अब अपने प्रोडक्ट्स को लेकर प्राइसिंग में और प्रतिस्पर्धी बनने की योजना बना रही है. कंपनी का कहना है कि अगर तेजी से टॉप लाइन यानी बिक्री बढ़ानी है, तो थोड़ा बहुत मार्जिन कम करना भी स्वीकार्य होगा. साथ ही, मीडिया और कंज्यूमर अवेयरनेस पर भी ज्यादा खर्च किया जाएगा ताकि ब्रांड की पकड़ और मजबूत हो सके.
ALSO READ: PM Kisan 21वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन सरकार डालेगी आपके खाते में पैसे
ग्रामीण बाजार में क्या दिख रही है नई उम्मीद?
बेरी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से कंपनी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा की “रूरल मार्केट आज भी अर्बन से तेजी से बढ़ रही है. हम गांवों में अपनी डायरेक्ट मॉडल के जरिए और गहराई में जाने की तैयारी कर रहे हैं.”
नए CEO कौन हैं?
कंपनी ने दिसंबर में डक्षित हर्गवे को नया CEO नियुक्त किया है. वरुण बेरी ने कहा कि अब वे पूरी जिम्मेदारी हर्गवे को सौंपेंगे और खुद सिर्फ उन्हें गाइड करने का काम करने वाले है. ब्रिटानिया ने इस साल की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर 689.95 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि रेवेन्यू में भी सुधार देखा गया है. स्पष्ट है कि कंपनी अब मुनाफे से आगे बढ़कर नए उत्पादों और नई रणनीतियों पर फोकस करने जा रही है.
ALSO READ: लिस्टिंग के बाद 2.59% उछला Studds का शेयर, गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
