आपके पास सिर्फ 10 मिनट में Airtel सिम पहुंचाएगा Blinkit, बस देना होगा इतना पैसा

Airtel Blinkit Partnership: भारती एयरटेल ने Blinkit के साथ साझेदारी कर 16 शहरों में 10 मिनट में सिम कार्ड डिलीवरी सेवा शुरू की है. ग्राहक 49 रुपये में सिम मंगवा सकते हैं और आधार आधारित KYC के माध्यम से उसे तुरंत एक्टिवेट कर सकते हैं. इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को त्वरित और सुविधाजनक सेवा देना है. भविष्य में इसे दूसरे शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा.

By KumarVishwat Sen | April 15, 2025 5:37 PM

Airtel Blinkit Partnership: भारती एयरटेल के ग्राहकों और नए ग्राहक बनने वालों के लिए एक बेहद जरूरी जानकारी है. वह यह है कि अब आपके पास सिर्फ 10 मिनट में Airtel का सिम पहुंच जाएगा. भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को एक नई सुविधा देने के लिए त्वरित डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत अब ग्राहक मात्र 10 मिनट में अपने घर पर सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

16 शहरों में सेवा की शुरुआत

Airtel और Blinkit की यह सेवा फिलहाल भारत के 16 प्रमुख शहरों में शुरू की गई है, जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि भविष्य में इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों और कस्बों में भी किया जाएगा.

मात्र 49 रुपये में मिलेगी सिम डिलीवरी

कंपनी की इस सेवा के तहत ग्राहक मात्र 49 रुपये के चार्ज पर सिम कार्ड मंगवा सकते हैं. यह पहल उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद होगी, जो समय की बचत करना चाहते हैं और घर बैठे नई सिम सेवा पाना चाहते हैं.

आसान और तेज KYC प्रक्रिया

सिम कार्ड मिलने के बाद ग्राहक आधार आधारित KYC प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत नंबर को एक्टिवेट कर सकते हैं. इससे संपूर्ण प्रक्रिया तेज, सरल और सुरक्षित हो जाती है.

Airtel का विजन

भारती एयरटेल के विपणन निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“एयरटेल में हमारा लक्ष्य ग्राहकों के जीवन को सरल बनाना है. हम Blinkit के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं और इस सेवा को जल्द ही और अधिक शहरों में विस्तार देने की योजना बना रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: पूंछ हिलाता आया ‘रोबोट डॉग’, धोनी ने पुचकारते हुए सुला दिया, लाखों के जीव की ऐसी बेइज्जती! देखें Video

Airtel का बड़ा कदम

Airtel और Blinkit की यह साझेदारी डिजिटल युग में टेलीकॉम सेवाओं को और भी ग्राहक केंद्रित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अगर आप Airtel का नया सिम लेना चाहते हैं, तो अब सिर्फ 10 मिनट में अपने दरवाजे पर इसे पा सकते हैं. वह भी बेहद आसान प्रक्रिया के साथ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका, रास्ता तलाश रहा ट्रंप प्रशासन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.