Cheapest Home Loan Rates: होम लेने का सबसे बेहतरीन मौका, SBI, ICICI, LICHFL समेत इन बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट

Cheapest Home Loan Rates, SBI, LICHFL, ICICI, PNB, BOI: अभी तक के इतिहास में होम लोन का रेट ऑफ इंटरेस्ट अपने सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में आपके पास होम लोन लेने का इससे सुनहरा मौका नहीं मिल सकता है. सितंबर 2019 में जहां ब्याज दरें 8.40 प्रतिशत थी वहीं, 2020 में यह घटकर 6.8-6.95 प्रतिशत में आ गयी थी. लेकिन, साल 2021 में इससे भी बड़ी बिरावट देखी जा रही है. आइये जानते है एसबीआई, आईसीआईसीआई, एलआईसी एचएफएल समेत अन्य बैंकों के करेंट रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 6:09 AM

Cheapest Home Loan Rates, SBI, LICHFL, ICICI, PNB, BOI: अभी तक के इतिहास में होम लोन का रेट ऑफ इंटरेस्ट अपने सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में आपके पास होम लोन लेने का इससे सुनहरा मौका नहीं मिल सकता है. सितंबर 2019 में जहां ब्याज दरें 8.40 प्रतिशत थी वहीं, 2020 में यह घटकर 6.8-6.95 प्रतिशत में आ गयी थी. लेकिन, साल 2021 में इससे भी बड़ी बिरावट देखी जा रही है. आइये जानते है एसबीआई, आईसीआईसीआई, एलआईसी एचएफएल समेत अन्य बैंकों के करेंट रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में…

दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट गुड रिटनर्स ने बैंक बाजार डॉट कॉम की फाइडिंग्स के हवाले से जो रिपोर्ट छापी है उसके अनुसार होम लोन की करेंट ब्याज दरें बैंकों ने घटाकर 6.60 प्रतिशत तक कर दी है.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited Home Loan Interest Rate)

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरें घटाकर 6.66 फीसदी सालाना कर दी है. जो सभी बैंकों में सबसे कम है.

एसबीआई (SBI Home Loan Interest Rate)

देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.70 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रही है.

आईसीआईसीआई (ICICI Home Loan Interest Rate)

आईसीआईसीआई बैंक की होम लोन की करेंट रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.75 फीसदी है. हालांकि, ये आपके सिविल स्कोर पर भी निर्भर करता है. इसमें ऊंच-नीच संभव है.

एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd Home Loan Interest Rate)

एचडीएफसी बैंक की होम लोन की रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.75 फीसदी है. हालांकि, ये ग्राहक के प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है.

इन बड़े बैंकों के अलावा अन्य बैंक के रेट ऑफ इंटरेस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) द्वारा होम लोन पर सालाना ब्याज दर 6.80 फीसदी है.

Also Read: SBI Salary Account है तो 30 लाख तक का मुफ्त इंश्योरेंस और 2 महीने की Advance Salary जैसे मिलते है कई लाभ
​सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक, BOI में कितना इंटरेस्ट

  • ​सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India): 6.85 फीसदी ब्याज दर

  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India): 6.85 फीसदी ब्याज दर

  • आईडीबीआई र्बंक (IDBI Bank): 6.85 फीसदी ब्याज दर

  • टाटा कैपिटल (Tata Capital): 6.90 फीसदी ब्याज दर

  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC): 6.90 फीसदी ब्याज दर

  • केनरा बैंक (Canara Bank): 6.90 फीसदी ब्याज दर

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra): 6.90 फीसदी ब्याज दर

  • एक्सिस बैंक (Axis Bank): 6.90 फीसदी ब्याज दर

  • यूको बैंक (UCO Bank): 6.90 फीसदी ब्याज दर

  • इंडियन बैंक (Indian Bank): 7 फीसदी ब्याज दर

Also Read: Post Office Schemes: कम समय में डबल रिटर्न देती हैं डाक विभाग की Sukanya Samriddhi Yojana, PPF, NSC समेत ये 8 स्कीम्स, देखें सभी के इंटरेस्ट रेट
इन बैंकों के ब्याज दर भी काफी कम 

  • दाइचे बैंक (Deutsche Bank): 6.60 फीसदी ब्याज दर

  • कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank): 6.65 फीसदी ब्याज दर

  • सिटी बैंक (Citibank): 6.65 फीसदी ब्याज दर

  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank): 6.65 फीसदी ब्याज दर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version