नए साल में बैंक जाने का प्लान फेल ना हो, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays In January 2026: जनवरी 2026 में बैंक कब बंद रहने वाले हैं और छुट्टियों में डिजिटल बैंकिंग काम करेगी या नहीं, यह आर्टिकल पढ़ के आप अपने बैंक से जुड़ी जरूरी काम आसानी से प्लान कर सकते हैं.

By Soumya Shahdeo | December 24, 2025 10:35 AM

Bank Holidays In January 2026: साल 2025 अब खत्म होने वाला है और 2026 दस्तक देने को तैयार है. नए साल आने से पहले ही लोग अपने खर्च, निवेश और फाइनेंशियल प्लान बनाने में जुट जाते हैं. सभी अपनी-अपनी नई योजनाएं बनाने में जुट गए हैं. नए साल में फाइनेंशियल प्लान बनाना भी बहुत जरूरी होता है और बहुत से ऐसे काम है भी जिन में आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ सकती है. चाहे वो पासबुक अपडेट करना हो, चेक जमा करना हो या लोन फॉर्म भरना या फिर कुछ और काम से बैंक जाना हो अक्सर लोग भूल जाते हैं कि बैंक भी छुट्टियों पर बंद रहते हैं. अगर आप अपने काम की प्लानिंग बिना बैंक हॉलिडेज देखे कर लेते हैं, तो आपको समय और मेहनत दोनों का नुकसान हो सकता है. इसलिए नए साल की शुरुआत में ही यह जान लेना जरूरी है कि बैंक जनवरी के महीने में कब-कब बंद रहने वाले है.

जनवरी 2026 में बैंक कब बंद रहेंगे?

जनवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करना जरूरी हो जाता है. नये साल में अलग-अलग राज्यों में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. इसमें राष्ट्रीय अवकाश, त्योहार और दूसरे-चौथे शनिवार जैसी छुट्टियां शामिल हैं. कुछ राज्यों में कुल मिलाकर बैंक 10–12 दिन तक बंद रह सकते हैं.

नीचे दिए गए टेबल में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले है

तारीखदिनअवसर / छुट्टीराज्यों में लागू
1 जनवरीगुरुवारन्यू ईयर डे / गान-न्गाईमिज़ोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, मेघालय
2 जनवरीशुक्रवारन्यू ईयर सेलिब्रेशन / मनम जयंतीकेरल, मिज़ोरम
3 जनवरीशनिवारहजरत अली का जन्मदिनउत्तर प्रदेश
12 जनवरीसोमवारस्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल
14 जनवरीबुधवारमकर संक्रांति / माघ बिहूअसम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश
15 जनवरीगुरुवारउत्तरायन पुण्यकाला / पोंगल / माघ संक्रांतितमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
16 जनवरीशुक्रवारथिरुवल्लुवर दिवसतमिलनाडु
17 जनवरीशनिवारउझावर थिरुनालतमिलनाडु
23 जनवरीशुक्रवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा / बसंता पंचमी / वीर सुरेंद्रसाई जयंतीपश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा
26 जनवरीसोमवारगणतंत्र दिवससभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश

छुट्टियों में बैंक का काम कैसे होगा?

बैंक बंद होने का मतलब यह नहीं कि आप अपने पैसे का लेन-देन नहीं कर पाएंगे. UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं पहले की तरह काम करेंगी. लेकिन चेक क्लियरेंस, कैश जमा या निकालना और ब्रांच से जुड़े कागजी काम छुट्टी वाले दिनों में नहीं हो पाएंगे.

आम लोगों को क्या ध्यान रखना चाहिए?

अगर आपको जनवरी में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले अपने शहर और राज्य की बैंक छुट्टियों की लिस्ट देख लें. कोशिश करें कि ब्रांच से जुड़े काम खुले दिन में ही निपटाएं और बाकी ऑनलाइन विकल्प का इस्तेमाल करें. थोड़ी-सी प्लानिंग आपको समय और परेशानी दोनों बचा सकती है.

ये भी पढ़ें: Bank Holidays 2026: आज ही बना लीजिए पूरे साल के बैंक जाने का प्लान, जानें 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.