Bank Holidays: त्योहारों से भरा है अगस्त महीना, जानिए पूरे माह में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays: आज जुलाई का अंतिम दिन है और कल से (शनिवार) अगस्‍त का महीना शुरू होने जा रहा है. ऐसे की बैंक की छुट्टियों से जुड़ी जानकारी पहले ही मिल जाए तो अच्छा रहेगा ताकि जरूरी काम समय रहते खत्म कर लिया जाए. यही वजह है कि हम आपको अगस्त महीने में आने वाली छुट्टियां बता रहे हैं. बैंकों में अगस्त महीने में होने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको बैंकिंग संबंधी कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2020 11:56 AM

Bank Holidays: आज जुलाई का अंतिम दिन है और कल से (शनिवार) अगस्‍त का महीना शुरू होने जा रहा है. ऐसे की बैंक की छुट्टियों से जुड़ी जानकारी पहले ही मिल जाए तो अच्छा रहेगा ताकि जरूरी काम समय रहते खत्म कर लिया जाए. यही वजह है कि हम आपको अगस्त महीने में आने वाली छुट्टियां बता रहे हैं. बैंकों में अगस्त महीने में होने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको बैंकिंग संबंधी कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए. अमूमन बैंकों में महीने भर में अधिकतम सात छुट्टियां होती हैं लेकिन त्योहारी सीजन के कारण अगस्त में ऐसा नही है.

आरबीआई के मुताबिक, इस माह बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं. इस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. वहीं पांच रविवार भी पड़ रहे हैं इसके अलावा 8 और 29 अगस्त को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर अगस्त के महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 17 दिन बंद रहेंगे.

Also Read: एक अगस्त से होने जा रहे ये छह बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर, किसानों के लिए खुशखबरी
बैंक के छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में भय का माहौल है. लेकिन इस महामारी में लोगों की जरुरतों को ध्‍यान में रख कर बैंकों को खोला जा रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को सलाह दे रहा कि जनता बैंक कम आए. जरूरी काम हो तभी घर से काम निकले. ग्राहक डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दे. लेकिन अधिकांश लोग अभी भी डिटिजल लेनदेन से बचना चाहते हैं. बैंकों में जाकर रुपए निकालना और जमा करने में विश्वास रखते हैं. इसलिए उन्हें बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है.

इस दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 1 अगस्त- बकरीद (सभी जगह, चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि, पणजी को छोड़कर)

  • 2 अगस्त – रविवार (सभी जगह)

  • 3 अगस्त- रक्षा बंधन (अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ)

  • 8 अगस्त- दूसरा शनिवार (सभी जगह)

  • 9 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

  • 11 अगस्त- श्री कृष्ण जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, चैन्नई, हैदराबाद, पटना)

  • 12 अगस्त- जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर)

  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह)

  • 16 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

  • 20 अगस्त 2020- श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद (स्थानीय छुट्टी)

  • 21 अगस्त 2020-शुक्रवार-तीज (हरितालिका) (स्थानीय छुट्टी)

  • 22 अगस्त- गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, चैन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)

  • 23 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

  • 29 अगस्त- चौथा शनिवार (सभी जगह)

  • 30 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

एटीएम में कैश की नहीं रहेगी कमी

त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी बैंकों ने अपने एटीएम में कैश का पूरा प्रबंध किया है. बैंक बंद होने पर भी एटीएम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पैसे की निकासी से लेकर कैश डिपाजिट मशीन में कैश जमा करने की सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा इंटरनेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, यूपीआइ, भीम एप, मोबाइल एप से भुगतान की सुविधा चलती रहेगी. इसलिए बैंक बंद होने का भी ग्राहकों पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ेगा.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version