निपटा ले बैंक के जरूरी काम नहीं तो करना होगा लंबा इंतजार, जानें कब बंद रहेंगे कब खुलेंगे बैंक

bank closed today or not bank closed today bank open or closed today 31 मार्च को बैंक बंद नहीं है लेकिन सामान्य काम करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि इस दिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है. बैंक कर्मचारी इस दिन व्यस्त रहते हैं. बैंक इस दिन वार्षिक खातों का हिसाब- किताब देखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2021 6:43 PM

अगर आपके पास कोई बैंक का काम लंबे समय से पड़े है तो उसे जल्द निपटा लें नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना होगा. 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन बैंक खुले हैं. अगर आप इस हफ्त काम नहीं निपटाते तो आफको 4 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. महीने का दूसरा शनिवार, होली त्योहार के कारण बैंक 27- 29 मार्च तीन दिन तक बैंक लगातार बंद रहेंगे.

31 मार्च को बैंक बंद नहीं है लेकिन सामान्य काम करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि इस दिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है. बैंक कर्मचारी इस दिन व्यस्त रहते हैं. बैंक इस दिन वार्षिक खातों का हिसाब- किताब देखता है. 1 अप्रैल को बैंक खुलेगे लेकिन 2 अप्रैल को फिर बैंक बंद रहेंगे क्योंकि गुड फ्राइडे है.

Also Read: Assam Election 2021 : असम रैली में बोले पीएम मोदी, एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो और कौन समझेगा ?

22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी रहेगी तो यहां बैंक बंद रहेंगे, मार्च महीने के अंतिम दस दिनों में छुट्टियां अधिक हैं. 22 से 31 मार्च के बीच कुल पांच दिन बैंकों पर ताले लटके रहेंगे. होली और बिहार दिवस की वजह से तीन दिन की छुट्टी है.

कब खुले कब बंद रहेंगे बैंक

27 मार्च- महीने का आखिरी शनिवार है

28 मार्च- रविवार

29 मार्च- होली की छुट्टी रहेगी

30 मार्च- बिहार दिवस पटना में बैंक का अवकाश रहेगा, लेकिन दूसरे जगहों पर खुले रहेंगे

31 मार्च- वित्त वर्ष केआखिरी दिन की छुट्टी

Also Read: कोरोना का कहर- अब इस राज्य में स्कूल 22 मार्च से बंद

1 अप्रैल- अकाउंट के लिए बैंक बंद रहेंगे

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे

3 अप्रैल- शनिवार का वर्किंग डे

4 अप्रैल- रविवार

Next Article

Exit mobile version