Asahi India Glass Share Price: असाही इंडिया ग्लास के शेयर में पैसा लगाना कितना फायदेमंद, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Asahi India Glass Share Price: शेयर बाजार की मौजूदा गिरावट के बीच, मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने नवरात्रि स्पेशल स्टॉक के तौर पर असाही इंडिया ग्लास को सुझाया है.यह कंपनी ऑटो, कंज्यूमर और आर्किटेक्चर ग्लास सेगमेंट में काम करती है और ऑटो ग्लास में 70% मार्केट शेयर के साथ लीडर है. रियल एस्टेट बूम, EV डिमांड और मजबूत ग्लोबल सपोर्ट इसकी ग्रोथ को गति दे रहे हैं. कंपनी का शेयर 895 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और 1–3 साल में इसका टारगेट 1500 रुपये तक हो सकता है. निवेशक एसआईपी के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं. यह लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन स्टॉक माना जा रहा है.

By KumarVishwat Sen | September 27, 2025 6:59 PM

Asahi India Glass Share Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. गिरावट के इस दौर में भारत में कारों के लिए ऑटो-ग्लास बनाने वाली कंपनियों की बादशाह कंपनी असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड के शेयर में भी कमजोरी देखी जा रही है. कंपनी के शेयर में आई गिरावट के बाद घरेलू खुदरा निवेशक इसमें पैसा लगाने की बात सोच रहे हैं, लेकिन बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल, इसमें पैसा लगाना बुद्धिमानी नहीं है. उनका कहना है कि बाजार में यह गिरावट टैरिफ और वैश्विक स्तर पर होने वाली घटनाओं की वजह से है, जो स्थायी नहीं है. लंबे समय के लिहाज से देखा जाए, तो बाजार की चाल को सकारात्मक देखा जा रहा है. आइए, जानते हैं कि असाही ग्लास इंडिया के शेयर में निवेश को लेकर बाजार विशेषज्ञ अनिल सिंघवी की राय क्या है?

असाही ग्लास इंडिया के शेयर में 1.48% गिरावट

ट्रंप की टैरिफ की वजह से शेयर बाजार में आई कमजोरी की वजह से सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड के शेयर में 1.48% की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का शेयर 13.45 रुपये गिरकर 896.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. अगर असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड के शेयर के पिछले एक महीने के कारोबार को देखें, तो इस दौरान इसने अपने निवेशकों को करीब 3.27% का रिटर्न दिया है. वहीं, अगर इसके शेयर के पिछले 6 महीने के प्रदर्शन को देखें, तो इसने अपने निवेशकों को करीब 48.83% का मुनाफा दिया है.

असाही ग्लास इंडिया के राजस्व में 8.48% का मुनाफा

असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड की वित्तीय स्थिति के बारे में बात करें, तो अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का राजस्व 8.48% की बढ़त के साथ 1.23 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान इसकी शुद्ध आमदनी 27.98% गिरकर 56.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बाजार विशेषज्ञ अनिल सिंघवी ने नवरात्रि स्पेशल पोर्टफोलियो में असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड को शामिल किया है. उन्होंने सलाह दी है कि कंपनी के शेयर में 15% गिरावट हो, तब ही इसे खरीदें. आप इस शेयर को 1 से 3 साल तक होल्ड करके रख सकते हैं. उनका अनुमान है कि इसका टारगेट 1050 रुपये , 1200 रुपये और 1500 रुपये हो सकता है. यानी आपको लगभग 67% तक का रिटर्न मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday: अक्टूबर 2025 में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद? जानिए पूरी लिस्ट

क्यों खास है असाही इंडिया ग्लास?

असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड की खासियत यह है कि यह तीन बड़े सेगमेंट्स में काम करती है जो कि ऑटोमोटिव, कंज्यूमर, और बिल्डिंग/आर्किटेक्चर ग्लास है. इन तीनों क्षेत्रों में कारोबार करने से कंपनी को स्थिरता मिलती है और साथ ही लगातार ग्रोथ का मौका भी मिलता है. इसका डायवर्सिफिकेशन कंपनी को किसी एक क्षेत्र की उतार-चढ़ाव से बचाता है, जिससे यह लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव

इसे भी पढ़ें: AI ने छीन ली 11,000 से अधिक लोगों की नौकरियां, Accenture के कदम से मचा हाहाकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.