Anshu Jain Death: कैंसर से लम्बी जंग हार गए डॉयचे बैंक के CEO अंशु जैन, न्यूयॉर्क में ली अंतिम सांस

Anshu Jain Death: डॉयचे बैंक के पूर्व सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशु जैन का निधन हो गया है. भारत में जन्मे जैन 59 साल के थे. वह पिछले पांच साल से कैंसर से लड़ रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 11:55 AM

Anshu Jain Death: इंवेस्टमेंट बैंकर और डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) के पूर्व CEO अंशु जैन (Anshu Jain) का 13 अगस्त को निधन हो गया. वे 59 वर्ष के थे. वे पिछले 5 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनके निधन के बाद बैंक ने बयान देते हुए कहा Deutsche Bank के डेवलपमेंट में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. अंशु जैन ने कंपनी के वैश्विक पूंजी बाजार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे 2009 में Deutsche बैंक के मैनेजमेंट बोर्ड से जुड़े थे. उन्होंने साल 2010 से कॉर्पोरेट और निवेश बैंक डिवीजन की जिम्मेदारी थामी थी.

Anshu Jain 2017 से डुओडनल (ग्रहणी) कैंसर से पीड़ित थे. उनके परिजनों ने कहा कि कैंसर का पता चलने के बाद शुरुआती चार साल में जैन ने अपनी इच्छाशक्ति के बल पर इस बीमारी का मजबूती से मुकाबला किया. जैन का जन्म जयपुर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद मैसाच्यूसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय से फाइनेंस में एमबीए किया था.

जैन ने वॉल स्ट्रीट में अपनी करियर की शुरुआत मेरिल लिंच के साथ की थी. उन्हें 2009 में डॉयचे बैंक के प्रबंधन बोर्ड में शामिल किया गया था. 2012 से 2015 तक वह बैंक के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे. डॉयचे बैंक के सीईओ क्रिश्चियन स्विंग ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने भी जैन के साथ काम किया है वे उनके नेतृत्व को हमेशा याद रखेंगे. बैंक के प्रति उनका समर्पण हम सभी पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाला है. हम उनकी पत्नी, बच्चों और मां के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. (इनपुट:भाषा)

Next Article

Exit mobile version