ये सिंगर बसा रहा ऐसा शहर जहां सिक्का भी उसी के नाम का चलेगा

अमेरिकी पॉप सिंगर और एंटरप्रेन्योर एकॉन (Akon), पूरा नाम Aliaume Damala Badara Akon Thiam. इस पॉप सिंगर के नाम को आप अच्छी तरह जानते होंगे. एकॉन बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरूख खान की फिल्म 'रॉ-वन' में 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग गाया है, जिसे करीना कपूर पर फिल्माया गया है. एकॉन इस समय एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वे किसी सॉन्ग को लेकर चर्चा में नहीं हैं. यदि आप भी जानेंगे, तो चौंके बिना नहीं रह पाएंगे. अमेरिका के ये सिंगर एक ऐसा शहर बसाने जा रहे हैं, जहां उन्हीं के नाम से सिक्का भी चलेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2020 10:33 PM

Next Article

Exit mobile version