तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर बनेगा अदाणी ग्रुप का लग्जरी होटल, सरकार से मिल गई मंजूरी
Adani Hotel: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अदाणी ग्रुप 136 करोड़ रुपये की लागत से लक्जरी होटल बनाने जा रहा है. केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. लगभग 34,000 वर्ग मीटर में बनने वाला यह पांच मंजिला होटल 240 कमरों, दो बेसमेंट पार्किंग और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. हवाई अड्डा परिसर में विकसित होने वाले इस होटल से केरल पर्यटन, यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय अवसंरचना को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
Adani Hotel: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में अदाणी ग्रुप का एक नया लग्जरी होटल बनने जा रहा है. केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 136 करोड़ रुपये की इस परियोजना को पर्यावरण की मंजूरी दे दी है.यह अनुमति अगस्त 2025 में हुई विशेषज्ञ आकलन समिति (अवसंरचना–2) की विस्तृत तकनीकी समीक्षा के बाद प्रदान की गई. यह पर्यावरण मंजूरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कंपनी को हवाई अड्डा इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और पर्यटन सुविधाओं को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी.
240 कमरों वाला होगा विशाल होटल
सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित होटल तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अंदर कुल 8,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाया जाएगा. यह इमारत आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और इसमें 240 कमरों वाला प्रीमियम होटल, 660 सीटों वाला मल्टी-कुजीन फूड एरिया और यात्रियों और कॉर्पोरेट विजिटर्स के लिए हाई-एंड हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह स्थान वर्तमान में एयरपोर्ट की ओपन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. एयरपोर्ट का संचालन भी अदाणी ग्रुप ही कर रहा है, जिसने 2021 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ हुए दीर्घकालिक लीज एग्रीमेंट के तहत इसकी जिम्मेदारी संभाली थी.
पांच मंजिला इमारत, दो बेसमेंट और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर
होटल एक 23 मीटर ऊंची पांच मंजिला इमारत के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें दो बेसमेंट पार्किंग, भूतल (ग्राउंड फ्लोर), ऊपर चार अतिरिक्त मंजिलें और 34,000 वर्ग मीटर का कुल निर्मित क्षेत्र शामिल हैं. यह स्ट्रक्चर एयरपोर्ट परिसर के साथ तालमेल रखते हुए यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करने पर केंद्रित होगी.
पानी रीसाइक्लिंग और ऊर्जा बचत पर जोर
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, होटल निर्माण के दौरान पर्यावरणीय असर को कम करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. परियोजना में साइट पर ही एक अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा. होटल की दैनिक जल आवश्यकता का करीब 50% हिस्सा रीसाइकल्ड पानी से पूरा किया जाएगा. ऊर्जा खपत में 20% कमी लाने के लिए उन्नत तकनीक और ऊर्जा-कुशल उपकरण इस्तेमाल किए जाएंगे. इसके अलावा, क्षेत्र में मौजूद करीब 40 पेड़ एयरपोर्ट परिसर के भीतर ही किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर पुनःरोपित किए जाएंगे ताकि हरियाली प्रभावित न हो.
टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
हवाई अड्डों पर प्रीमियम होटल सुविधाएं यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करती हैं. तिरुवनंतपुरम एक लोकप्रिय पर्यटन और बिजनेस डेस्टिनेशन है, जहां साल भर यात्रियों की आवाजाही रहती है.ऐसे में एयरपोर्ट परिसर में उच्च स्तर का होटल यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकले बिना रहने की सुविधा प्रदान करेगा. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और बिजनेस डेलीगेशंस की जरूरतें पूरी करेगा. केरल के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर और मजबूती देगा.
इसे भी पढ़ें: Rules Change: 1 दिसंबर से आधार कार्ड से एलपीजी तक के बदल जाएंगे नियम, जो आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी
अदाणी समूह के विस्तार का अगला कदम
अदाणी समूह पहले से देश के कई बड़े एयरपोर्टों का संचालन कर रहा है और हॉस्पिटैलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना उसकी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट होटल मंजूरी से समूह की विमानन से जुड़ी सर्विस इकोसिस्टम मजबूत होगी.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: डेट म्यूचुअल फंड में आ गई बाढ़, अक्टूबर में 1.6 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो दर्ज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
