अडाणी ग्रीन एनर्जी को 2,500 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी

अडाणी ग्रीन एनर्जी को 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी की बृहस्पतिवार को हुई पांचवीं वार्षिक आमसभा में यह मंजूरी मिली. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 25 जून, 2020 को हुई सालाना आम बैठक में सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों ने बहुमत के साथ मंजूरी दे दी .

By Agency | June 27, 2020 3:53 PM

नयी दिल्ली : अडाणी ग्रीन एनर्जी को 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी की बृहस्पतिवार को हुई पांचवीं वार्षिक आमसभा में यह मंजूरी मिली. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 25 जून, 2020 को हुई सालाना आम बैठक में सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों ने बहुमत के साथ मंजूरी दे दी .

आमसभा के नोटिस में कहा गया है कि इस प्रस्ताव के तहत शेयरधारकों से 2,500 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की अनुमति मांगी गई थी. यह राशि एक या अधिक किस्तों और एक या अधिक मुद्राओं में जुटाई जाएगी.

इसके अलावा यह भी प्रस्ताव किया गया था कि कंपनी का बोर्ड इक्विटी शेयर या कोई अन्य प्रतिभूति मसलन ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स या अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स या परिवर्तनीय तरजीही शेयर या परिवर्तनीय डिबेंचर या वॉरंट के साथ गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर कोष जुटा सकता है. इसके साथ ही शेयरधारकों ने गौतम एस अडाणी को फिर निदेशक नियुक्त करने की भी मंजूरी दे दी है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version