Aadhar Card: इन दो डॉक्यूमेंट से बनवा सकते हैं बच्चों का आधार कार्ड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Aadhar Card: बच्चों के लिए कई मायनों में आधार कार्ड जरूरी है. बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में ज्यादा दस्तावेजों को जरूरत नहीं होती. सिर्फ दो दस्तावेज से बनवा सकते हैं बच्चों का आधार कार्ड.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2021 12:45 PM

Aadhar Card: देश में आधार कार्य एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. किसी भी भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) अनिवार्य है. लेकिन क्या आप जानते है बच्चों के लिए कई मायनों में आधार कार्ड (Baal Aadhar) जरूरी हो गया है. सबसे बड़ी बात की बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में ज्यादा दस्तावेजों को जरूरत नहीं होती.

बाल आधार सिर्फ दो डॉक्यूमेंट्स से बन जाते हैं. यहां तक की इसे बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं होती. हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप या फिर स्कूल आईडी कार्ड से भी आधार बनाया जा सकता है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसकी जानकारी दी है.

बाल आधार को लेकर UIDAI का कहना है कि बाच्चों का आधार सिर्फ 2 डॉक्युमेंट्स की मदद बनाया जा सकता है. इन डॉक्युमेंट्स में, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, बच्चों का हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप या फिर बच्चों का स्कूल आईडी कार्ड में से किसी भी दो डॉक्यूमेंट के साथ आधार कार्ड बनवाया जा सकता है. बता दें, पांच साल के कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है. इसे आसानी से ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है.

अगर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो अभिभावक डिस्चार्ज स्लिप से भी पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए माता या पिता किसी एक के आधार कार्ड की जरूरत होगी. UIDAI के नियम के मुताबिक पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए उनका फिंगरप्रिंट या आई स्कैन नहीं लिया जाता है. जब बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा हो जाती है तब उनका बायोमेट्रिक अपडेट कराना होता है.

ऐसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं अपने बच्चे का आधार कार्ड

  • सबसे पहले आधार के आधिकारिक वेबसाइट UIDAI.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर दें.

  • जो जानकारी मांगी जा रही है उसे सही सही भर दें.

  • जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को लेकर आधार सेंटर जाना होगा.

  • आधार सेंटर पर आपको एक तारीख दी जाएगी.

  • मिली हुई तारीख पर सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आधार सेंटर चले जाएं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version