शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 30 हजार के नजदीक तो निफ्टी 9300 के पार हुआ बंद

मुंबई : सेंसेक्स 287.40 अंक उछलकर 29,943.24 पर, निफ्टी 88.65 अंक चढकर 9,306.60 अंक पर बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी के कारण शेयर बाजार नयी ऊंचाई तक पहुंचा है. निफ्टी 9300 के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स लगभग 30 हजार के करीब बंद हुआ. रिजर्व बैंक गवर्नर ने अमेरिका को दी नसीहत, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2017 4:19 PM

मुंबई : सेंसेक्स 287.40 अंक उछलकर 29,943.24 पर, निफ्टी 88.65 अंक चढकर 9,306.60 अंक पर बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी के कारण शेयर बाजार नयी ऊंचाई तक पहुंचा है. निफ्टी 9300 के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स लगभग 30 हजार के करीब बंद हुआ.

रिजर्व बैंक गवर्नर ने अमेरिका को दी नसीहत, कहा – दुनिया भर से प्रतिभा न जुटाते, तो कहां टिक पाते एपल-आईबीएम

रिलायंस इंडस्टरीज के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणामों के बाद बनी मजबूत धारणा से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 168 अंक तक चढा. रिलायंस ने कल शाम को अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की थी. इसके अलावा एशियाई बाजारों में स्थिर रुख और फ्रांस में पहले चरण के राष्ट्रपति चुनावों में इमैनुअल मैकरॉन की संभावित जीत के बाद अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में अच्छे संकेतों के चलते यहां कारोबारी धारणा मजबूत हुई है.

सीरिया पर अमेरिका की जवाबी कार्रवाई से सहमा शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने लगाया 146 अंकों का गोता

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 167.59 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढकर 29,823.43 अंक पर खुला है. इसकी वजह रीयल्टी, तेल एवं गैस, स्वास्थ्य देखभाल और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी आना है. कल सेंसेक्स 290.54 अंक चढकर बंद हुआ था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.60 अंक यानी 0.48 प्रतिशत सुधरकर 9,262.55 अंक पर खुला है.

Budget 2017 का शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 486 अंक उछला, 8700 के पार निफ्टी

ब्रोकरों के अनुसार कल बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्टरीज के अच्छे तिमाही परिणामों की घोषणा से बाजार आज सुबह गुलजार दिखे और इसी ने घरेलू सांस्थानिक एवं खुदरा निवेशकों के कारोबारी रुख को कायम रखा और शेयरों की खरीद पर इसका असर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version