रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बरकरार रखने से 45 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 8,769 तक सुधरा

मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपा रेट बरकरार रखने ने निराश बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब सेंसेक्स 45.25 अंक गिर कर 28,289.92 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.75 अंक सुधर कर 8,769.05 अंक पर बंद हुआ. इस बीच मौद्रिक समीक्षा नीति पेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2017 4:12 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपा रेट बरकरार रखने ने निराश बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब सेंसेक्स 45.25 अंक गिर कर 28,289.92 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.75 अंक सुधर कर 8,769.05 अंक पर बंद हुआ. इस बीच मौद्रिक समीक्षा नीति पेश करने के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दरअसल मौद्रिक समीक्षा की वजह से बाजार में नरमी तो है, लेकिन नकदी निकासी की सीमा हटने से निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी दिखी है. कारोबार में निफ्टी ने 8715 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 28149 तक लुढ़क गया था. अब अंत में निफ्टी ने मंगलवार के बंद स्तरों पर बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की गिरावट आयी.

मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी आयी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. एफएमसीजी, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 20,245.4 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के सार्वजनिक बैकों के सूचकांक में 0.3 फीसदी और निजी क्षेत्र के बैंक सूचकांक में 0.5 फीसदी की कमजोरी आयी. निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

हालांकि ऑटो, मेटल, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. बीएसई के रियल्टी सूचकांक में 0.9 फीसदी, उपभोक्ता वस्तु सूचकांक में 2.8 फीसदी, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 0.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस सूचकांक में 0.7 फीसदी और ऊर्जा क्षेत्र में 0.4 फीसदी की तेजी आयी.

Next Article

Exit mobile version