जल्‍द ही 100 रुपये के नोट लायेगा रिजर्व बैंक

मुंबई : रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट चलन में लाएगा. यह महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की डिजाइन के अनुरुप होगा. आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा. इसमें इंसेट लेटर ‘आर’ दोनों नंबर पैनलो में होगी. इस पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2017 11:09 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट चलन में लाएगा. यह महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की डिजाइन के अनुरुप होगा. आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा. इसमें इंसेट लेटर ‘आर’ दोनों नंबर पैनलो में होगी. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.’

नोट के पिछले भाग में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा. नोट में जो विशेषताएं होंगी, उसमें नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा. इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे.

Next Article

Exit mobile version