सैमसंग के वाइस चेयरमैन ली जा यंग की नहीं होगी गिरफ्तारी, दक्षिण कोरियाई अदालत ने ठुकरायी मांग

सोल : दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने देश के सबसे धनवान उद्योगपतियों में शामिल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जा-यंग की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किये जाने की मांग गुरुवार को खारिज कर दी. सोल सेंट्रल डिस्ट्रक्टि कोर्ट ने रिश्वतखोरी, गबन और झूठी गवाही के आरोप में ली को गिरफ्तार करने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2017 11:31 AM

सोल : दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने देश के सबसे धनवान उद्योगपतियों में शामिल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जा-यंग की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किये जाने की मांग गुरुवार को खारिज कर दी. सोल सेंट्रल डिस्ट्रक्टि कोर्ट ने रिश्वतखोरी, गबन और झूठी गवाही के आरोप में ली को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किये जाने की अभियोजन पक्ष की मांग को खारिज कर दिया.

48 साल के ली पर राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे तथा उनकी विश्वस्त चोई सून सिल को 43 अरब वोन (करीब 3.6 करोड़ डॉलर) की रिश्वत देने का आरोप है. साल 2015 में सैमसंग कंपनी के एक विवादास्पद विलय के लिए सरकार का समर्थन पाने के लिहाज से कथित तौर पर यह घूस दी गयी थी. इस मामले को लेकर पार्क को महाभियोग का सामना करना पड़ा. चोई फिलहाल जेल में हैं. अदालत ने कहा कि मामले में अभियोजन पक्ष अब तक ठोस सबूत पेश करने में नाकाम रहा है.

Next Article

Exit mobile version