8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर से बढ़ेगी सैलरी, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा फायदा

8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर एक गुणांक (Multiplier) होता है, जिससे मौजूदा बेसिक वेतन को गुणा करके नई बेसिक सैलरी तय की जाती है. इसका मकसद महंगाई के असर को संतुलित करना और कर्मचारियों की वास्तविक आय को बनाए रखना होता है.

By Abhishek Pandey | December 27, 2025 12:05 PM

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) को मंजूरी दी है. इससे करीब एक करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वेतन और पेंशन बढ़ने की उम्मीद जगी है. इस वेतन आयोग में सैलरी बढ़ोतरी का आधार होगा एक अहम फार्मूला, जिसे फिटमेंट फैक्टर कहा जाता है. आम भाषा में कहें तो यही फैक्टर तय करता है कि मौजूदा बेसिक सैलरी कितनी बढ़ेगी.

फिटमेंट फैक्टर क्या होता है?

फिटमेंट फैक्टर एक गुणांक (Multiplier) होता है, जिससे मौजूदा बेसिक वेतन को गुणा करके नई बेसिक सैलरी तय की जाती है. इसका मकसद महंगाई के असर को संतुलित करना और कर्मचारियों की वास्तविक आय को बनाए रखना होता है.

8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर कैसे तय होगा?

8वां वेतन आयोग कई अहम बातों को ध्यान में रखकर फिटमेंट फैक्टर तय करेगा, जैसे

  • बीते वर्षों में बढ़ी महंगाई
  • कर्मचारियों की खर्च करने की क्षमता में आई कमी
  • सरकार की आर्थिक स्थिति
  • सरकारी सेवाओं में योग्य लोगों को बनाए रखने की जरूरत

टैक्स विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछला वेतन संशोधन करीब 10 साल पहले हुआ था और इस दौरान घर-परिवार का खर्च काफी बढ़ चुका है. इसलिए नए वेतन आयोग में सैलरी को मौजूदा हालात के मुताबिक संतुलित करना जरूरी होगा.

8वें वेतन आयोग में कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर?

फिलहाल सरकार ने कोई आधिकारिक आंकड़ा घोषित नहीं किया है, लेकिन शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.57 के बीच हो सकता है. अगर ऊपरी स्तर यानी 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू होता है, तो कर्मचारियों और पेंशनधारकों की सैलरी और पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर कितना था?

7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था. हालांकि इसका मतलब यह नहीं था कि पूरी सैलरी सीधे 2.57 गुना हो गई. यह फैक्टर सिर्फ बेसिक पे पर लागू किया गया था. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि नया वेतन आयोग लागू होने पर महंगाई भत्ता (DA) फिर से शून्य से शुरू किया जाता है, क्योंकि महंगाई इंडेक्स को रीसेट किया जाता है. यही प्रक्रिया 8वें वेतन आयोग में भी अपनाई जा सकती है.

Also Read: आज पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा या सस्ता ? जानें आपके शहर का भाव

कर्मचारियों के लिए क्या है खास?

अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर ज्यादा रखा जाता है, तो इसका सीधा फायदा कर्मचारियों की मंथली सैलरी, पेंशन और अन्य भत्तों पर पड़ेगा. इससे बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सरल शब्दों में कहें तो, 8वां वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों की जेब और भविष्य दोनों को मजबूत करने की तैयारी में है.

Also Read: 2026 से नया इनकम टैक्स कानून लागू, 64 साल पुराने नियम खत्म, सिगरेट-पान मसाला महंगा, कस्टम्स में राहत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.