HDFC बैंक का दूसरी तिमाही मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 3,455 करोड़ रुपये

मुंबई : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत बढ़कर 3,455.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,869.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 19,970.9 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2016 3:27 PM

मुंबई : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत बढ़कर 3,455.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,869.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 19,970.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,324.3 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में सकल ऋण पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 1.02 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 0.9 प्रतिशत पर थीं.

शुद्ध एनपीए 0.2 प्रतिशत से बढकर 0.3 प्रतिशत हो गया. तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान तथा अन्य आकस्मिक खर्च बढ़कर 749 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 7,993.6 करोड़ रुपये हो गई. बासेल तीन दिशानिर्देशों के अनुसार दूसरी तिमाही के अंत तक बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.4 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15.5 प्रतिशत था.

सितंबर में समाप्त पहली छमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 20.3 प्रतिशत बढ़कर 6,694.2 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 5,565.1 करोड़ रुपये था. छमाही के दौरान बैंक की आय बढ़कर 39,293.5 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 33,827.3 करोड़ रुपये थी.

Next Article

Exit mobile version