रेलकर्मियों को मिल सकता है 78 दिन का बोनस

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन से पहले रेलकर्मियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है. वित्तीय संकट के बावजूद इस साल भी रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने की तैयारी है. इससे पिछले चार साल भी रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिला था. नेशनल फेडरेशन आफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2016 3:19 PM

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन से पहले रेलकर्मियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है. वित्तीय संकट के बावजूद इस साल भी रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने की तैयारी है. इससे पिछले चार साल भी रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिला था. नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने कहा, ‘‘हमने इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन की उत्पादकता संबद्ध बोनस की मांग की है. सरकार इसकी घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है. दशहरा से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान है. माल ढुलाई में कमी तथा छोटी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेलवे आमदनी में करीब 10,000 करोड रुपये की कमी का सामना कर रही है. माना जा रहा है कि 78 दिन के बोनस प्रस्ताव पर अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रपये का बोझ पड़ेगा. ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि बोनस से कर्मचारियों को रेलवे की वित्तीय हालत सुधारने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा

Next Article

Exit mobile version