जियो का एयरटेल पर आरोप, एक दिन में 10 करोड कॉल विफल

नयी दिल्ली: मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर अपने हमले को जारी रखते हुए रिलायंस जियो ने आज एयरटेल पर आरोप लगाया कि उसके नेटवर्क से एक दिन में 10 करोड कॉल एयरटेल के नेटवर्क पर करने के दौरान विफल हो रही हैं. उसने कहा कि पिछले 15 दिनों में कई बार याद दिलाए जाने के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2016 11:05 PM

नयी दिल्ली: मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर अपने हमले को जारी रखते हुए रिलायंस जियो ने आज एयरटेल पर आरोप लगाया कि उसके नेटवर्क से एक दिन में 10 करोड कॉल एयरटेल के नेटवर्क पर करने के दौरान विफल हो रही हैं.

उसने कहा कि पिछले 15 दिनों में कई बार याद दिलाए जाने के बावजूद मौजूदा कंपनियां उसे नए इंटरकनेक्ट उपलब्ध नहीं करा रही हैं.जियो ने एक बयान में कहा कि हर सेवाप्रदाता द्वारा चार से पांच हजार इंटरकनेक्ट मुहैया कराने की जरुरत के मुकाबले एयरटेल उसे 2000, वोडाफोन 1500 और आइडिया 1600 इंटरकनेक्ट ही उपलब्ध करा रही हैं

Next Article

Exit mobile version