20 सालों तक ITC चीफ रहने के बाद पद छोड़ेगे वाई सी देवेश्वर

मुंबई : आईटीसी के चैयरमैन वाई सी देवेश्वर ने चैयरमेन पद छोड़ने का फैसला लिया है. लगातार 20 सालों तक आईटीसी चीफ बने रहने के बाद आज उन्होंने इस बात की घोषणा की. हालांकि देवेश्वर 2020 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे.69 वर्षीय देवेश्वर के कार्यकाल के दौरान कंपनी का राजस्व दस गुना बढ़ा. जनवरी 1996 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2016 11:04 PM

मुंबई : आईटीसी के चैयरमैन वाई सी देवेश्वर ने चैयरमेन पद छोड़ने का फैसला लिया है. लगातार 20 सालों तक आईटीसी चीफ बने रहने के बाद आज उन्होंने इस बात की घोषणा की. हालांकि देवेश्वर 2020 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे.69 वर्षीय देवेश्वर के कार्यकाल के दौरान कंपनी का राजस्व दस गुना बढ़ा. जनवरी 1996 में एक्जक्यूटिव चैयरमेन का पद संभाला था.

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आईटीसी के कई नये प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की. एफएमसीजी सेक्टर में आईटीसी की गिनती देश की प्रमुख कंपनियों में होती है. आईटीसी के प्रमुख उत्पादों में सिगरेट, बिस्कुट , मिंटो , कॉपी सहित कई उत्पादों का निर्माण करती है. आईटीसी होटल का भी संचालन करती है.

Next Article

Exit mobile version