मई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री घटी, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ी

नयीदिल्ली : घरेलू बाजार में कारोें की बिक्री मई माह में 0.86 प्रतिशत की आंशिक गिरावट के साथ 1,58,996 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 1,60,371 इकाई थी.सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 3.34 प्रतिशत बढ़ कर 9,85,158 इकाई रही जो पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 1:57 PM

नयीदिल्ली : घरेलू बाजार में कारोें की बिक्री मई माह में 0.86 प्रतिशत की आंशिक गिरावट के साथ 1,58,996 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 1,60,371 इकाई थी.सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 3.34 प्रतिशत बढ़ कर 9,85,158 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 9,53,311 इकाई थी.

मई माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री 9.75 प्रतिशत बढ कर 15,15,556 इकाई हो गयी.सियाम ने कहा कि मई में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16.89 प्रतिशत बढ कर 57,089 इकाई रही.

विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 9.89 प्रतिशत बढकर 18,50,764 इकाई होगयी जो मई 2015 में 16,84,263 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.