Indian Railways News: रेलवे के 6117 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा, सिर्फ OTP से होगा लॉगइन

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने देशभर के 6117 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसे केवल मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने कोई अतिरिक्त फंड मंजूर नहीं किया है. साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1731 स्टेशनों और 11,953 कोचों में सीसीटवी कैमरे लगाए गए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 250 सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हैं. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी.

By KumarVishwat Sen | December 17, 2025 5:27 PM

Indian Railways News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर है. रेलवे यात्रियों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. देशभर के 6117 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है. खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने किसी भी प्रकार का अलग से फंड मंजूर नहीं किया है.

बिना अतिरिक्त फंड के लागू की गई फ्री वाई-फाई सेवा

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा को मौजूदा संसाधनों और साझेदारी मॉडल के तहत लागू किया गया है. इसका उद्देश्य यात्रियों को वेटिंग के दौरान इंटरनेट सुविधा देना और डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूत करना है. बड़ी संख्या में यात्री अब स्टेशन पर टिकट बुकिंग, यात्रा से जुड़ी जानकारी और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं.

सिर्फ मोबाइल नंबर और ओटीपी से मिलेगा इंटरनेट

प्रेस एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा को एक्सेस करने के लिए यात्रियों से मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी मांगा जाता है. इसके अलावा, किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी (पहचान पत्र या ईमेल आईडी) नहीं ली जाती. इससे यात्रियों की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

तकनीकी खराबी पर तुरंत होती है कार्रवाई

रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी स्टेशन पर वाई-फाई सेवा में कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो रेलवे प्रशासन द्वारा तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है. इसका मकसद यह है कि यात्रियों को बिना रुकावट इंटरनेट सेवा मिलती रहे.

यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी नेटवर्क का विस्तार

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों और कोचों में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. अब तक देशभर में 1731 रेलवे स्टेशनों और 11,953 कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. ये कैमरे कैपिटल खर्च के तहत स्थापित किए जाते हैं और सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 250 सीसीटीवी कैमरे

देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एंट्री-एग्जिट पॉइंट, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और टिकट काउंटर जैसे इलाकों को कवर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. हालांकि, 15 फरवरी 2025 के बाद स्टेशन परिसर में विकसित नए इलाकों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं. फिलहाल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल 250 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका! ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल नहीं करेगी सरकार

लोकसभा में दी गई आधिकारिक जानकारी

यह पूरी जानकारी केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए डिजिटल और सुरक्षा ढांचे दोनों को लगातार मजबूत किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: CNG PNG Price Cut: आम आदमी को बड़ी राहत! 1 जनवरी से घटने वाले हैं सीएनजी-पीएनजी के दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.