जर्मनी की कंपनी मर्सीडीज बेंज ने SUV वाहन GLC पेश की

नयी दिल्ली : जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपने नये एसयूवी वाहनजीएलसीको आज यहां पेश किया जिसकी कीमत 50.9 लाख रुपये (पुणे शोरूम) है.... कंपनी का यह नया मॉडल पेट्रोल व डीजल संस्करण में उपलब्ध होगा. जीएलसी 220डी (डीजल) की कीमत 50.7 लाख रुपये है जबकि जीएलसी300 (पेट्रोल) की कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 4:59 PM

नयी दिल्ली : जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपने नये एसयूवी वाहनजीएलसीको आज यहां पेश किया जिसकी कीमत 50.9 लाख रुपये (पुणे शोरूम) है.

कंपनी का यह नया मॉडल पेट्रोल व डीजल संस्करण में उपलब्ध होगा. जीएलसी 220डी (डीजल) की कीमत 50.7 लाख रुपये है जबकि जीएलसी300 (पेट्रोल) की कीमत 50.9 लाख रुपये है. मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांद फोल्गर ने संवाददाताओं से कहा, ‘जीएलसी एक प्रमुख वाहन उत्पाद है जो कि लग्जरी एसयूवी जीएलए व जीएलई के बीच का अंतर दूर करेगा. ‘

कंपनी इस मॉडल को सीबीयू के रूप में भारत में आयात करेगी. उल्लेखनीय है कि भारत में कंपनी ने इस साल यह पांचवांमॉडलपेश किया है. कंपनी की कुल मिलाकर 12 नये वाहन इस साल पेश करने की योजना है. जीएलसी भारत में कंपनी का छठा एसयूवी है. कंपनी फिलहाल इस खंड में जीएलए से एएमजी जी63 बेच रही है जिनकी कीमत 31 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक है. कंपनी ने 2015 में 32 प्रतिशत बढोतरी के साथ 13,502 वाहन बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.